जयपुर. प्रदेश सरकार की पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को कई सौगातें दी. इनमें खासतौर पर वो सौगातें शामिल है, जो सरकार ने अपने बजट में की थी. सीएम ने जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान कल्याण कोष और एग्री प्रोसेसिंग और एक्पपोर्ट पॉलिसी का शुभारंभ किया.
सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी सौगात इस मौके पर सीएम गहलोत ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही शहरों की तर्ज पर गांवों को भी स्मार्ट विलेज बनाने पर जोर दिया. वहीं, इस समारोह में उन्होंने साफ संकेत दे दिए कि जल्द ही प्रदेश में विधुत दरें बढ़ने जा रही है. गहलोत ने कहा कि दरें फिर बढ़ने जा रही है, लेकिन किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टों में कहा था कि वो किसानों को 90 पैसे प्रति यूनिट में ही बिजली देंगे.
पढ़ें- गहलोत कैबिनेट ने जनआधार प्राधिकरण अध्यादेश को दी मंजूरी, 31 मार्च 2020 के बाद भामाशाह कार्ड होंगे बंद
गहलोत ने कहा कि इसके लिए पहले से ही राज्य सरकार पर 12 हजार करोड़ का भार पड़ रहा है और अब बिजली की दरें बढ़ने के बाद फिर से सरकार पर 2300 करोड़ का भार बढेगा. लेकिन किसानों के लिए पांच साल तक बिजली दरें नहीं बढ़ाई जाएगी.
दरअसल, सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रदेश सरकार की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित किए गए किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित मंत्रीमंडल के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सीएम ने कृषक कल्याण कोष और एग्री प्रोसेसिंग एवं एक्पपोर्ट पॉलिसी का शुभारंभ किया.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने कृषक कल्याण कोष के लिए एक हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया है. सीएम ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के एक साल की वर्षगांठ पर प्रदेश के किसानों का हार्दिक स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से प्रदेश का तीसरी बार मुख्यमंत्री बना. 20 साल पहले जब मैं मुख्यमंत्री बना तब एक के बाद एक अकाल पड़ा. लेकिन हमने हमेशा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए काम किया.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि उस वक्त काम के बदले अनाज योजना चलाई और गांव-गांव तक अनाज पहुंचाया. उन्होंने कहा कि उस वक्त पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा था कि गहलोत दिल्ली में भीख का कटोरा लिए घूम रहे है. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि अगर प्रदेशवासियों का भला मेरे कटोरा लेने से होता है, तो मैं इसमें अपने आप को खुदकिस्मत मानता हूं. गहलोत ने इस मौके पर गांवों को स्मार्ट बनाने पर भी जोर दिया.
पढ़ें- स्पेशल: गहलोत सरकार के 1 साल के कार्यकाल पर बाड़मेर के लोगों से खास बातचीत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम शहरों की तर्ज पर गांवों का भी विकास चाहते हैं और इस दिशा में सरकार अपना अगला कदम उठा रही है. सीएम ने कहा कि ये सरकार किसानों, बेरोजगारों सहित हर तबके की खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास करेगी. इस मौके पर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार मुद्दों से ध्यान हटाकर युवाओं को गलत दिशा में ले जा रही है, जो उचित नहीं है.
सीएम ने कहा कि केन्द्र राष्ट्रवाद के उलट देश की मुददों पर राजनीति करें. वहीं, अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान गहलोत को उम्मीद की नजर से देखता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 48 घंटे में कर्ज माफ कर अपनी भावना दिखा दी, आगे भी सरकार किसानों के लिए काम करती रहेगी. इसके साथ ही कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने सरकार के एक साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताया.