राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने आवासन मंडल की 25 परियोजनाओं का किया शुभारंभ और शिलान्यास

सीएम गहलोत शनिवार को राजस्थान आवासन मंडल की 14 आवासीय योजनाओं, 4 मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं का शुभारंभ और 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है.

CM Gehlot launched the plans,  Rajasthan Awashan Mandal Latest News
आवासन मंडल की 25 परियोजनाओं का किया शुभारंभ और शिलान्यास

By

Published : Aug 22, 2020, 5:11 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना मकान हो. राज्य सरकार लोगों का यह सपना साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल गुणवत्ता, समयबद्धता और विस्तार पर फोकस करते हुए इस दिशा में मिशन भावना के साथ काम करें.

सीएम गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान आवासन मंडल की 25 परियोजनाओं के शिलान्यास एवं शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने 14 आवासीय योजनाओं, 4 मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं का शुभारंभ और 7 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही उनकी पुस्तिकाओं का विमोचन किया. साथ ही उन्होंने राणा सांगा मार्केट, प्रताप नगर, जयपुर का भी शुभारंभ किया.

आवासन मंडल की 25 परियोजनाओं का किया शुभारंभ और शिलान्यास

पढ़ें-गरीबों की मदद करने वाले गहलोत के मंत्रियों के दावे निकले खोखले, विवेक अनुदान राशि नहीं की खर्च

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गुणवत्ता नियंत्रण के लिए बनाए गए मोबाइल एप 'आरएचबी सजग' को लॉन्च किया और पुस्तिका का विमोचन किया. सीएम ने कहा कि समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर और अल्पआय वर्ग के लोगों को गुणवत्तायुक्त आवास उपलब्ध करवाना भी गुड गवर्नेंस का हिस्सा है. इसमें आवासन मंडल की बड़ी भूमिका है.

पुस्तिका का विमोचन

गहलोत ने कहा कि जनता की आशा और अपेक्षाओं के साथ ही आबादी के अनुरूप आवासन मंडल प्रदेशभर में आवासीय योजनाओं के लिए मास्टर प्लानिंग करें, जिससे 50 साल पहले जिस उद्देश्य के साथ हाउसिंग बोर्ड की स्थापना की गई थी, वह साकार हो सके.

सरकार की इच्छाशक्ति से मंडल को मिला नया जीवन

सीएम गहलोत ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में राजस्थान आवासन मंडल को सफेद हाथी के रूप में देखा जा रहा था और इसे बंद करने की नौबत आ गई थी. लेकिन वर्तमान राज्य सरकार की इच्छाशक्ति और आवासन मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समर्पण भाव से काम करने का ही परिणाम है कि मंडल को नया जीवन मिला है. इससे लोगों को ना केवल छत मिलेगी, बल्कि पार्क, कोचिंग हब, ओपन जिम, ओपन थियेटर, फूड कोर्ट, वाॅक-वे जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.

नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की जनहितैषी सोच का ही परिणाम है कि आज जयपुर में सिटी पार्क जैसे बडे़ उद्यान की परियोजना मूर्त रूप ले रही है. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए अपने मकान का सपना साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि बंद होने की कगार पर खड़ा आवासन मंडल आज राज्य सरकार के प्रयासों के कारण तेजी से दौड़ रहा है.

पढ़ें-पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने CM गहलोत को लिखा पत्र, इंदिरा रसोई को लेकर किया कटाक्ष

आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि विगत 10 महीने में ही राजस्थान आवासन मंडल ने विभिन्न आवासीय एवं वाणिज्यिक सम्पत्तियों का विक्रय कर करीब 1400 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जन किया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि राजस्व अर्जन के साथ-साथ मंडल ने कई जनोपयोगी निर्णय लेकर उन्हें मूर्तरूप देने का प्रयास किया है.

इन 14 आवासीय योजनाओं का हुआ शुभारंभ

  • वाटिका आवासीय योजना, सांगानेर, जयपुर
  • महला आवासीय योजना, अजमेर रोड, जयपुर
  • महात्मा ज्योतिराव फुले आवासीय योजना, नसीराबाद (अजमेर)
  • निवाई आवासीय योजना, निवाई (टोंक) मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी आवासीय योजना, प्रताप नगर, जयपुर
  • वीकएण्ड होम पंजीकरण योजना-2020, नायला, जयपुर
  • पटेल नगर विस्तार-भाग-2 आवासीय योजना, भीलवाड़ा
  • शाहपुरा आवासीय योजना, भीलवाड़ा
  • शास्त्री नगर आवासीय योजना, भीलवाड़ा
  • अटल नगर आवासीय योजना, भीण्डर, उदयपुर
  • द्वारकापुरी योजना, सविना द्वितीय एवं दक्षिण विस्तार आवासीय योजना, उदयपुर
  • महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर
  • मानपुर आवासीय योजना, आबूरोड शहर, सिरोही
  • खोड़ा गणेश फेज चतुर्थ आवासीय योजना किशनगढ़ (अजमेर)

4 मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं का शुभारंभ

  • मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-3, प्रताप नगर, जयपुर
  • मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-28, प्रताप नगर, जयपुर
  • मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-7 (जी.एच.3), इंदिरा गांधी नगर, जयपुर
  • मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-7 (जी.एच.4), इंदिरा गांधी नगर, जयपुर

इन 7 योजनाओं का किया शिलान्यास

  • कोचिंग हब, प्रताप नगर, जयपुर
  • सिटी पार्क, मानसरोवर, जयपुर
  • महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर
  • जोधपुर चैपाटी, जोधपुर
  • कोटा चैपाटी, कोटा
  • सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-3 प्रताप नगर, जयपुर
  • सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-26 प्रताप नगर, जयपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details