राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दीपावली से पहले मिलेगी नई सौगात, गहलोत 21 अक्टूबर को करेंगे सिटी पार्क का लोकार्पण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुरवासियों को दीपावली के अवसर पर नई सौगात देने जा रहे हैं. सीएम गहलोत 21 अक्टूबर को सिटी पार्क और 15 आवसीय योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

City Park project in Jaipur
CM गहलोत 21 अक्टूबर को करेंगे सिटी पार्क का लोकार्पण

By

Published : Oct 18, 2022, 10:42 AM IST

Updated : Oct 18, 2022, 1:12 PM IST

जयपुर. दीपावली से पहले जयपुरवासियों को सिटी पार्क के रूप में एक नई सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान आवासन मंडल की ओर से जयपुर के मानसरोवर में विकसित सिटी पार्क का शुक्रवार 21 अक्टूबर को लोकार्पण करेंगे. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि लोकार्पण समारोह शाम 5 बजे मध्यम मार्ग स्थित पार्क के एंट्रेस प्लाजा पर आयोजित किया जाएगा.

राजस्थान का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्टील स्ट्रक्चर प्रमुख आकर्षण:इस परियोजना के प्रथम चरण का काम पूरा कर लिया गया है. प्रथम चरण में मध्यम मार्ग पर निर्मित भव्य एंट्री प्लाजा का गुम्बदनुमा स्टील स्ट्रक्चर, आकर्षक फाउंटेन और राजस्थान का सबसे ऊंचा (213 फीट) राष्ट्रीय ध्वज, इसके पास करीब 2 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मनोरम लोअर लेक इस पार्क की प्रमुख विशेषता है. पार्क में 20 फीट चौड़ा और 3.5 किमी लम्बा जॉगिंग ट्रेक बनाया गया है. जिस पर भ्रमण करते हुए लोग आकर्षक लाइटिंग और म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे.

सिटी पार्क

पढ़ें:नए साल में जयपुर को मिलेगी सबसे बड़े पार्क की सौगात, सिटी पार्क की खूबसूरती में टोपियरी प्लांट लगाएंगे चार चांद

पार्क में है विशिष्ट कलाकृतियों का अनूठा संसार: प्रथम चरण में ही पत्थर और मेटल से बनी 17 विशिष्ट कलाकृतियां (स्कल्पचर्स), टॉयलेट ब्लॉक, 2 पार्किंग एरिया, ऑक्सी हब, रॉक फाउंटेन, बैठने के लिए आकर्षक बैंचें और आरओ वाटर पेयजल स्टेशन के काम किए गए हैं. प्रथम चरण के कार्यों के लिये 61.31 करोड़ के कुल 34 कार्यादेश जारी किये गए और अब तक 54.99 करोड़ की राशि से इन सभी कार्यों को पूरा कर लिया गया है.

सिटी पार्क

मिलेगी स्वच्छ आबोहवा: करीब 52 एकड़ भूमि पर विकसित इस पार्क के बनने से मानसरोवर और इसके आस-पास की कॉलोनियों में बसे लाखों लोगों को स्वच्छ आबोहवा मिलेगी. यहां 32 विभिन्न प्रजातियों के 25 हजार फूलदार और फलदार पौधे, लगभग 40 हजार फुलवारी (Shrubs) लगाए गए हैं. जापानी मियावाकी पद्धति से पौधारोपण किया गया है.

सिटी पार्क

दूसरे चरण में मिलेगा फाउंटेन स्क्वायर और फूड कोर्ट: सिटी पार्क के दूसरे चरण में फाउंटेन स्क्वायर, वीटी रोड, अरावली मार्ग न्यू सांगानेर रोड पर एंट्री प्लाजा, बॉटेनिकल गार्डन, एक्सपोजिशन ग्राउंड, जयपुर चौपाटी की तर्ज पर फूड कोर्ट का निर्माण और 2500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अपर लेक के कार्य निर्माणाधीन हैं. जिनकी पूर्णता पर 58.54 करोड़ खर्च होना सम्भावित है.

पढ़ें:लोगों को तनाव मुक्त रखेगा कोटा का सिटी पार्क...मेड्रिड के रेट्रो और न्यूयॉर्क के सिटी पार्क की दिखेगी झलक, 90 फीसदी काम पूरा

15 आवासीय योजनाओं में निर्मित 2967 आवासों का भी होगा लोकार्पण: आवासन आयुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत 21 अक्टूबर राज्य के 11 विभिन्न शहरों की 15 आवासीय योजनाओं में निर्मित 2967 आवासों का लोकार्पण करेंगे. मंडल की ओर से आवंटियों को इन आवासों का कब्जापत्र दिया जाएगा. बजट घोषणा 2021-22 के क्रम में इन आवासों का निर्माण समय से पूरा किया गया है. ये आवास वाटिका और महला आवासीय योजना (जयपुर), महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना फेज-1 और फेज-2 बड़ली (जोधपुर) के साथ ही नसीराबाद, किशनगढ़, निवाई, आबू रोड, उदयपुर, भीलवाड़ा, शाहपुरा, भिंडर और बांसवाड़ा जैसे छोटे शहरों की योजनाओं में बनाए गए हैं. इनमें ज्यादातर मकान ईडब्ल्यूएस ओर 4 एलआईजी श्रेणी के हैं. इससे जरूरतमंद वर्ग के लोगों के घर का सपना साकार हो सकेगा. उन्होंने बताया कि समारोह की अध्यक्षता यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल करेंगे. वहीं, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

सिटी पार्क में फाउंटेन
Last Updated : Oct 18, 2022, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details