जयपुर. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली (Mehangai Hatao Rally) रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित की गई. रैली को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने जमकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा (CM Gehlot in Mehangai Hatao Rally). सीएम गहलोत ने कहा कि मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो सीएम की चिट्ठी का जवाब नहीं देते.
Mehangai Hatao Rally: आज की रैली मोदी सरकार के पतन की शुरुआत : सीएम गहलोत - Modi Government
जयपुर में महंगाई हटाओ रैली में सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी पहले पीएम हैं, जो सीएम की चिट्ठी का जवाब नहीं देते. इससे पता चलता है कि देश किस दिशा में जा रहा है.
सीएम गहलोत का संबोधन
गहलोत ने कहा कि इससे पता चलता है कि देश किस दिशा में जा रहा है. हम केंद्र से कोई मांग करते हैं तो सुनवाई होती नहीं है. घमंड और अहम के अंदर सरकार चल रही है. वहीं उन्होंने कहा कि पूरा देश हमें सुन रहा है. पूरा देश केंद्र सरकार के कुशासन को समझता है. समय आने पर इन्हें जवाब मिलेगा. आज की रैली मोदी सरकार (Modi Government) के पतन की शुरुआत के रूप में मानी जाएगी.