जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जवाहर कला केंद्र के मध्यवर्ती में समाज कार्य और अनुसंधान केंद्र (बेयरफुट कॉलेज) तिलोनिया के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज महात्मा गांधी के सिद्धांतों को आधार बनाकर काम करने की जरूरत है. लोगों को अनेकता में एकता, सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने की आवश्यकता है. तभी हम लोकतंत्र और विचारों की रक्षा कर सकते हैं. राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए इसी दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है.
सीएम गहलोत ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जताते हुए कहा कि (CM Gehlot in Barefoot College Golden Jubilee Program) राज्य सरकार महिला स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है. प्रदेश की महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित करने के लिए ‘उड़ान योजना‘ में 200 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. उन्होंने कहा कि तिलोनिया में भी महिलाएं खुद सेनेटरी नैपकिन बनाने का काम कर रही हैं. ये एक सराहनीय पहल है.
25 दिन का रोजगार बढ़ाया:मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) में राज्य सरकार ने अपने खर्चे पर 25 दिन का रोजगार बढ़ाया है. इसके बाद अब मनरेगा में 100 की जगह 125 दिन रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा ने ही मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया था. गहलोत ने कहा कि केंद्र में यूपीए सरकार की ओर से सूचना का अधिकार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, शिक्षा का अधिकार और खाद्य सुरक्षा अधिनियम देश में क्रांतिकारी पहल रही है. उन्होंने संजीत ‘बंकर रॉय‘ और अरूणा रॉय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बंकर रॉय स्वयं में एक संस्था है. उनकी सोच का ही परिणाम है कि आज तिलोनिया का नाम देश-दुनिया में अलग मुकाम हासिल किए हुए है.
पढ़ें-गहलोत सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत, करोड़ों का बकाया लगान माफ