राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जल अभाव से प्रभावित राजस्थान की योजना का दूसरे राज्यों से तुलना करना गलत: सीएम गहलोत - Rajasthan hindi news

राजस्थान में जल संकट को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजना के अधिकारियों (CM Gehlot holds meeting with officials of ERCP) के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने अफसरों को दिशा निर्देश देने के साथ यह भी कहा कि जल अभाव से प्रभावित राजस्थान की योजना का दूसरे राज्यों से तुलाना करना ठीक नहीं है.

CM Gehlot holds meeting with officials of ERCP
सीएम गहलोत ने की बैठक

By

Published : Apr 17, 2022, 10:57 PM IST

जयपुर.राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजनाओं को लेकर महेश जोशी और शेखावत में टकराव के बाद प्रदेश के नेताओं के बीच शुरू हुई जुबानी जंग जारी है. रविवार को सीएम अशोक गहलोत ने परियोजना (ERCP) को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक (CM Gehlot holds meeting with officials of ERCP) की. सीएम गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से इस परियोजना को लेकर लगाए जा रहे तकनीकी आक्षेप जटिल भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य राजस्थान के लिए प्रायोगिक नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल अभाव से प्रभावित राजस्थान की योजना की दूसरे राज्यों से तुलना करना पूर्णतः गलत है. उन्होंने कहा कि परियोजना की DPR पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय में बनी थी लेकिन अब राजनीतिक विरोध के कारण इस DPR पर सवाल उठाकर राज्य हित की परियोजना में देरी की जा रही है. गौरतलब है कि 13 जिलों के लिए बनी इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग प्रदेश सरकार लगातार कर रही है. पिछले दिनों जयपुर में हुए जल जीवन मिशन के सम्मेलन में भी राजस्थान के जिला मंत्री डॉ. महेश जोशी ने यह मामला उठाया था.

पढ़ें.भाजपा सांसद सीपी जोशी का बड़ा बयान, कहा- विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बदलेगी प्रदेश का मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details