राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Budget Update : प्रदेश में समय से पूर्व पेश हो सकता है बजट, CM गहलोत ने दिए ये संकेत... - प्रदेश में समय से पूर्व पेश हो सकता है बजट

राजस्थान की गहलोत सरकार इस बार समय से पूर्व बजट पेश कर (Rajasthan Budget 2023 24) सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणाओं की क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को जयपुर में हुई बैठक के बाद इसके संकेत दिए. सुनिए क्या कहा...

CM Gehlot in Jaipur
CM Gehlot in Jaipur

By

Published : Oct 4, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 4:57 PM IST

जयपुर.प्रदेश में इस बार 2023-24 का बजट जनवरी माह में आ सकता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समय से पूर्व बजट लाने के संकेत (Gehlot hints of next Budget Before time) दिए हैं. गहलोत ने कहा कि समय पर अगर बजट आता है तो उसका क्रियान्वयन भी होता है. उसका लाभ भी आमजनता तक समय पर पहुंचता है. इसके साथ पक्ष-विपक्ष को अपनी बात कहने का भी मौका मिलता है.

ये कहा गहलोत ने :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर बजट (Rajasthan Budget 2023 24) समय पर आ जाता है तो उसका लाभ आम जनता को भी मिलता है. इस बार क्योंकि चुनाव होने हैं, ऐसे में बजट 1 महीने पहले लाया जा सकता है. बजट समय पर आएगा तो उसे धरातल पर उतारने के लिए भी समय मिलेगा. बजट क्रियान्वयन पर पक्ष और विपक्ष को अपनी बात कहने का भी मौका मिलता है. गहलोत ने कहा कि हमारी कोशिश है कि आम जनता को जनक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले और उन्हीं को धरातल पर उतारने के लिए लगातार हम काम कर रहे हैं.

प्रदेश में समय से पूर्व पेश हो सकता है बजट

पढ़ें. Rathore Big Statement : राजस्थान का अगला बजट CM गहलोत पेश करेंगे, धर्मेंद्र राठौड़ तो यही कर रहे हैं

89 प्रतिशत घोषणाएं पूरी :सीएम गहलोत ने कहा कि 89 प्रतिशत घोषणाएं पूरी हुई हैं. हमारी कोशिश है कि सोशल (CM Gehlot on Next Rajasthan Budget) सिक्योरिटी पर इससे काम किया जाए. हम पहले ही बोल चुके हैं कि इस बार का जो बजट होगा वह युवाओं पर केंद्रित होगा. इसके लिए लगातार सुझाव दिए जा रहे हैं. इसके साथ गहलोत ने कहा कि हम अनुरोध कर रहे हैं कि प्रदेश की जनता हमें एक बार फिर मौका दे, ताकि योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके.

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार आते ही हमारी योजनाओं को बंद कर देती है. इसके लिए रिफाइनरी का उदाहरण ही काफी है. गहलोत ने नए जिलों के गठन के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि सब कुछ संभव है. गहलोत ने बैठक में अधिकारियों को दीपावली तक सड़कों के पेच वर्क का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए.

Last Updated : Oct 4, 2022, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details