जयपुर. राजस्थान के दोनों प्रमुख नेताओं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को चुनावी राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. जहां सीएम गहलोत को एक बार फिर (Congress Observer for Gujarat Election) गुजरात चुनाव में अहम जिम्मेदारी देते हुए मुख्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है तो वहीं सचिन पायलट को हिमाचल प्रदेश के चुनाव में पर्यवेक्षक बनाया गया है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले गुजरात विधानसभा चुनाव में भी प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं और कहा जाता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही थे जिन्होंने गुजरात में पिछली बार जबरदस्त मेहनत की और कांग्रेस का बेहतरीन प्रदर्शन रहा. हालांकि, कांग्रेस पार्टी गुजरात में सत्ता में नहीं आ सकी थी, लेकिन नरेंद्र मोदी और अमित शाह के गढ़ में जिस तरह से उन्होंने चुनौती दी थी, उसका हर कोई कायल था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात चुनाव में वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है तो वहीं उनके सहयोग के लिए कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा और मध्य प्रदेश के मंत्री टी. एस. सिंह देव को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है.
वहीं, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे सचिन पायलट को भी हिमाचल विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी (Responsibility of Himachal Pradesh Given to Sachin Pilot) देते हुए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है तो वहीं राजस्थान के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को पर्यवेक्षक और प्रताप सिंह बाजवा को भी प्रवेक्षक बनाया गया है.