जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात के वरिष्ठ पर्यवेक्षक के तौर पर 2 दिवसीय गुजरात के (Cm Gehlot Gujrat visit) दौरे पर हैं. आज अहमदाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ किया कि इस बार गुजरात में कांग्रेस पार्टी ठोक बजाकर ही टिकट देगी. गहलोत ने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी ऐसे अवसर वादियों से दूरी बनाकर रखेगी जो चुनाव के बाद पार्टी छोड़ कर चले जाते हैं. गहलोत ने कहा कि गुजरात में टिकट वितरण में नौजवानों और महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी लेकिन टिकट देने से पूर्व पार्टी के प्रति कैंडिडेट की इंटीग्रिटी (Cm Gehlot on ticket distribution) को देखा जाएगा.
गहलोत ने आज एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक बॉन्ड को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2012, 2017 में हमने देखा कि भाजपा की सरकार बनने के बावजूद वह हमारे विधायकों को तोड़ने का प्रयास करते हैं. हॉर्स ट्रेडिंग के जरिये 10- 20- 30- 35 करोड़ रुपए तक का ऑफर करते हैं. अशोक गहलोत ने कहा कि इन लोगों के पास जो पैसा आ रहा है वह देश की डेमोक्रेसी के लिए सबसे बड़ा खतरा है. इसके साथ ही अहमदाबाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम के साथ ही 10 लाख तक की स्वास्थ्य योजना समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं को गुजरात के मेनिफेस्टो में भी इस बार शामिल करने की बात कही है. गहलोत ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग करता हूं कि वह पूरे देश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करें.
सीएम गहलोत का गुजरात दौरा पढ़ें.सीएम गहलोत का पायलट पर वार- अनुभव का कोई विकल्प नहीं...वसुंधरा को लेकर कही ये बात
पीएमओ का कैंप ऑफिस ही खोल लें गुजरात में...
अहमदाबाद में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी चुनाव के बाद से प्रधानमंत्री के गुजरात में दौरे चल रहे हैं, जिससे देश का अन्य काम सफर कर रहा है. ऐसे में पीएम अपना कैंप ऑफिस गुजरात में खोल लें तो कम से कम काम तो आराम से चलता रहेगा. प्रधानमंत्री बहुत व्यस्त रहते हैं. वह केवल अपने स्टेट में आएं इसकी जरूरत नहीं होती, उनका तो नाम ही बहुत है कि प्रधानमंत्री हमारे प्रदेश का है. गहलोत ने कहा कि अमित शाह यहां कैंप किए बैठे हैं और सरकार के खर्च पर इनके कार्यक्रम हो रहे हैं.
केजरीवाल भी मोदी के भाई...
इस बार गुजरात में कांग्रेस पार्टी को सत्ताधारी दल भाजपा के साथ ही आम आदमी पार्टी से भी (Cm Gehlot target BJP and AAP in Gujrat) टक्कर मिल रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा के साथ ही आम आदमी पार्टी पर भी जुबानी हमला बोला है. गहलोत ने कहा कि अब यहां केजरीवाल भी आ गए हैं. वह भी मोदी के भाई की तरह हैं. वह मोदी से कम नहीं है बोलने में. गहलोत ने कहा कि अभी दिल्ली के बाद खाली पंजाब में जीत दर्ज की है आप ने और पूरे देश को नंबर वन बनाने की बात कर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास गुजरात में कोई कार्यकर्ता नहीं है लेकिन उन्होंने काफी संख्या में लोगों को हायर करके लगाया हुआ है. पता नहीं उनके पास भी पैसा कहां से आता है.
पढ़ें.कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर BJP की स्पीकर से मांग, कहा- अल्पमत में गहलोत सरकार, अब निर्णय की ताक
3.5 साल बाद सीएम समेत पूरी कैबिनेट बदली, 4 साल बाद नहीं होता मुख्यमंत्री में बदलाव
गहलोत ने कहा कि इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ की साढ़े 3 साल सरकार चलाने के बाद मुख्यमंत्री समेत पूरे मंत्रिमंडल को बदल दिया जाए. गहलोत ने कहा कि इसका मतलब मुख्यमंत्री समेत पूरा मंत्रिमंडल नकारा था, अगर बदलना था तो पहले ही बदल देते. गुजरात मे ब्यूरोक्रेसी हावी है. नौकरी केवल संविदा पर देते हैं और जिन सड़कों को लेकर राजस्थान को गुजरात से हमेशा पिछड़ा हुआ माना जाता था आज उन्हीं सड़कों के मामले में गुजरात राजस्थान से पिछड़ गया है, जबकि देश की आजादी के पहले ही वह काफी समृद्ध राज्य रहा है.
गहलोत ने कहा कि ऐसा क्या हुआ कि इतने समृद्धशाली प्रदेश की 27 साल में दुर्गति हो गई, ये जनता को सोचना होगा. गहलोत ने गुजरात की जनता से अपील करते हुए कहा कि कृपा करके एक बार वापस जनता कांग्रेस को मौका दे क्योंकि कांग्रेस ही देश में राष्ट्रीय पार्टी है. भाजपा ने भले ही सरकार बना ली हो लेकिन राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस ही है.
शराबबंदी के बावजूद गुजरात में शाम को बिकती है शराब
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एक बार फिर उस बात को दोहराया कि भले ही गुजरात में शराबबंदी हो लेकिन शाम को गुजरात की क्या हालत होती है यह मैंने खुद पिछली बार चुनाव में देखा था. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के चलते गुजरात में नकली शराब भी बेची जाती है जिसके चलते लोगों की मौत भी होती है.