राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत तो क्वॉरेंटाइन से आजाद हुए लेकिन कांग्रेस अंतर्कलह से आजाद होगी इसकी गारंटी नहीं: पूनिया - Jaipur News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रविवार को भाजपा मुख्यालय में झंडारोहण किया. इसके बाद उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सीएम गहलोत क्वॉरेंटाइन से आजाद हुए, लेकिन उनकी पार्टी अंतर्कलह से कब आजाद होगी इसकी कोई गारंटी नहीं. इतना ही नहीं, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी मुख्यमंत्री पर तीखा प्रहार किया...

CM Ashok Gehlot, Satish Poonia
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

By

Published : Aug 15, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 4:03 PM IST

जयपुर.कोरोना कालखंड में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखने पर चल रही सियासत के बीच जब स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इस पर तंज कसने से पीछे नहीं रहे. पूनिया ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सीएम क्वारेंटाइन से आजाद हुए, लेकिन उनकी पार्टी अंतर्कलह से आजाद हो इसकी कोई गारंटी नहीं है.

पढ़ें- झंडा फहराने के बाद CM Uncut: भाजपा को कोसा, मंत्रिमंडल विस्तार पर किया सवाल तो कर दिया- नमस्कार!

यह सब कांग्रेसी भाई मिलकर राजस्थान को भी कांग्रेस मुक्त करके ही रहेंगे

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब हुए सतीश पूनिया ने यह बात कही. इस दौरान पूनिया ने कहा कि जो हालात प्रदेश में चल रहे हैं उससे तो यही लगता है कि यह सब कांग्रेसी भाई मिलकर राजस्थान को भी कांग्रेस मुक्त कर कर ही रहेंगे. पूनिया ने कहा कोरोना कालखंड में प्रचलित हुए आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन शब्द मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए सटीक बैठता है.

CM गहलोत तो क्वॉरेंटाइन से आजाद हुए लेकिन...

उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जो गर्व से कहते हैं कि मैं कोरोना कालखंड में घर से बाहर नहीं निकला. लेकिन अपने चिकित्सा मंत्री से यह कहने से भी नहीं हिचकते यह हमें भी गोवा घुमाने ले चलते. पूनिया ने कहा कि साल 2023 में प्रदेश की जनता ही कांग्रेस कि घुमाई करके इन्हें सत्ता से दूर करेगी.

टिकटार्थियों की भी उमड़ी भीड़

वहीं, देश की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी झंडारोहण कार्यक्रम हुआ. यहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने तिरंगा लहराया. हालांकि इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही और इनमें भी कई कार्यकर्ता और लोग तो जयपुर शहर से बाहर के थे जो पार्टी मुख्यालय में पंचायती राज चुनाव के लिए अपने टिकट की दावेदारी जताने के लिए आए थे.

ये नेता रहे नदारद

वहीं, जयपुर शहर से आने वाले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, डॉ. अरुण चतुर्वेदी और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के साथ ही पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, पूर्व संसदीय सचिव और विधायक कैलाश शर्मा इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. हालांकि इन तमाम नेताओं के क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट...

इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा और उनकी टीम से जुड़े पदाधिकारियों के साथ ही जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, कार्यवाहक महापौर शील धाभाई, विधायक अशोक लाहोटी के साथी प्रदेश भाजपा से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के तहत ही पार्टी मुख्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया गया.

Last Updated : Aug 15, 2021, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details