राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत की कर्मचारियों को सौगात, अब साल में दो बार मिलेगा पदोन्नति का अवसर...प्रस्ताव को दी गई मंजूरी

प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को अब साल में दो बार पदोन्नति का अवसर मिल सकेगा. सीएम गहलोत ने कर्मचारियों को (Cm gehlot gift to employees) बड़ी सौगात दी है. सीएम ने इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है.

Cm gehlot gift to employees
गहलोत की सौगात

By

Published : Jul 25, 2022, 5:41 PM IST

जयपुर. प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को अब साल में दो बार पदोन्नति का लाभ मिल सकेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष में दो बार विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक (Cm gehlot gift to employees) आयोजित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस निर्णय के बाद सभी विभागों में विभागीय पदोन्नति समिति की नियमित बैठक के बाद भी रिक्त बचे पदों के लिए समिति की एक बैठक और आयोजित हो सकेगी.

यह है प्रस्ताव:प्रस्ताव के अनुसार अब सभी सेवाओं में पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों पर यदि नियमित डीपीसी 30 सितंबर से पूर्व हो जाती है और डीपीसी के पश्चात किसी पद/संवर्ग के 15 प्रतिशत से अधिक पद 31 दिसम्बर तक रिक्त हो जाते हैं तो ऐसे पदों को भरने के लिए डीपीसी अनुशंसाओं का रिव्यू किया जा सकेगा. इसके साथ ही उसी वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक डीपीसी कर भरा जा सकेगा. वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. अधिकांश विभागों में जून-जुलाई तक वार्षिक नियमित पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित कर ली जाती है.

पढ़ें.सीएम गहलोत की सौगात, उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आवंटित की जमीन

डीपीसी में 1 अप्रैल की स्थिति में पूरे वर्ष की सभी संभावित रिक्तियों को शामिल किया जाता है. नियमित डीपीसी हो जाने के बाद भी सेवा से पृथक्ककरण, अनिवार्य सेवानिवृत्ति, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, निधन, पदोन्नति स्वीकार नहीं करने जैसे विभिन्न कारणों से रिक्तियां उत्पन्न हो जाती हैं. इन रिक्तियों को अब समय से भरा जा सकेगा. मुख्यमंत्री की ओर से इस प्रस्ताव के अनुमोदन से उचित राज्य कार्मिकों को पदोन्नति के अधिक अवसर प्राप्त होंगे. इसके साथ ही विभागों को राजकार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details