जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के कुछ जिलों में ओलावृष्टि और आंधी-तूफान से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने और जनहानि के लिए सहायता राशि तुरंत देने के लिए जिला कलक्टरों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने टोंक जिले में खराब मौसम के कारण हुई चार लोगों की मौत पर उनके परिजनों को नियमानुसार 4 लाख रुपए तक की सहायता राशि देने के भी निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-EXCLUSIVE: अपना खून-पसीना बहाकर अनाज उगाता है किसान, सब्सिडी की आलोचना करना गलत: सचिन पायलट
गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों कई जिलों में खराब मौसम और आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि हुई है, जिसमें कई स्थानों पर फसलों आदि को नुकसान हुआ है. इसके लिए सभी जिला कलक्टरों को जल्द से जल्द फसल खराबे की जानकारी जुटाने को कहा है, ताकि जरूरत होने पर विशेष गिरदावरी कराई जा सके.
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन का असर : नर्मदा का दिखा अलग रंग, 75 फीसद हुई स्वच्छ
साथ ही जिला कलक्टरों को निर्देश दिए हैं कि आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से जनहानि, पशुधन की हानि और भवनों आदि को हुए नुकसान की भी जानकारी राज्य सरकार को भेजें, ताकि प्रभावितों को एसडीआरएफ के नियमों के तहत मुआवजा राशि जारी की जा सके. बता दें कि पिछले दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश और तूफान की वजह से बड़ा नुकसान हुआ है.