जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धोखाधड़ी कर लोगों का पैसा हड़पने वाली मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटीज पर शिकंजा कसने के लिए एक स्पेशल यूनिट गठित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की प्रभावी मॉनीटरिंग और अपराधों की रोकथाम के लिए लगाए गए रेंज प्रभारी अतिरिक्त महानिदेशकों को हर दो माह में कम से कम दो दिन रेंज का दौरा करने और रात्रि विश्राम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. प्रत्येक तीन माह में इसकी समीक्षा होगी.
गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में रेंज प्रभारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि एडीजी स्तर के अधिकारियों को रेंज की मॉनीटरिंग का जिम्मा सौंपने के पीछे हमारा उद्देश्य है कि कानून-व्यवस्था की बेहतर निगरानी हो. जमीनी स्तर का वास्तविक फीडबैक सरकार तक पहुंच सके और उसके अनुरूप पुलिसिंग को बेहतर बनाने के निर्णय लिए जा सकें. इससे पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी अपराधों और इनसे आमजन को होने वाली समस्याओं से सीधे रूबरू हो सकेंगे.
पढ़ें- समाज को संदेश देने वाली फिल्मों के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगीः सीएम गहलोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए आधुनिक तकनीक और संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए खुद को तैयार करें. पुलिसकर्मियों में संवेदनशीलता के साथ ही प्रोफेशनल एप्रोच विकसित हो. उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस के सुदृढ़ीकरण और उन्हें संसाधन मुहैया कराने में कोई कमी नहीं रखेगी.
धोखाधड़ी रोकेगी बचत और निवेश फ्रॉड कन्ट्रोल यूनिट