राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शासन सचिवालय में झंडारोहण के बाद बोले सीएम गहलोत, कहा- सुशासन में कार्मिकों की भूमिका महत्वपूर्ण - गणतंत्र दिवस न्यूज

राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम गहलोत ने झंडारोहण किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि अच्छे शासन में कार्मिकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. कार्मिकों के मनोबल को बनाए रखने के लिए आगे भी उनके हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

Flag hoisting at Secretariat, जयपुर न्यूज
राजस्थान कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित समारोह में सीएम गहलोत ने किया झंडारोहण

By

Published : Jan 26, 2020, 5:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से शासन सचिवालय में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें सीएम अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सचिवालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर, उन्हें याद किया. इसके बाद झंडारोहण कर पुलिस टुकड़ियों की सलामी ली.

राजस्थान कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित समारोह में सीएम गहलोत ने किया झंडारोहण

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश की आजादी के लिए चले लंबे संघर्ष में ज्ञात-अज्ञात सेनानियों का बड़ा योगदान रहा. ये दिन शहीदों को याद करने का अवसर देता है. देश की रक्षा में राजस्थान के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई है. उन्होंने सचिवालय कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार कर्मचारी कल्याण के निर्णय लेती है. आगे भी उनके हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा रहे.

साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन को सुशासन देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह शासन देने की दिशा में राज्य के सभी कार्मिकों और अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. सीएम ने समारोह में मौजूद लोगों से संविधान की भावना के अनुरूप अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लेने को कहा.

पढ़ें- बाड़मेर में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रहे मुख्य अतिथि

सीएम ने कर्मचारी संघ से वार्ता कर उनकी मांगों पर उचित निर्णय लेने का भी आश्वासन दिया. साथ ही कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करें. इस दौरान मुख्य सचिव डीबी गुप्ता और सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत सहित सचिवालय के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे. वहीं देवेंद्र सिंह ने मंच से कर्मचारियों की मांगे भी सीएम के सामने रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details