राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुषमा स्वराज के निधन पर सीएम गहलोत ने जताया दुख, दोपहर 3 बजे होगा अंतिम संस्कार - sushma swaraj died

भाजपा की बड़ी नेत्री और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब नहीं रही. मंगलवार देर शाम उन्होंने दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली. सुषमा स्वराज के निधन के बाद देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी. बुधवार दोपहर 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

sushma swaraj death, sushma swaraj nws, delhi aiims ,

By

Published : Aug 7, 2019, 5:43 AM IST

जयपुर/ नई दिल्ली.बीजेपी की नेत्री और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का देर शाम दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने से सुषमा स्वराज का निधन हो गया. इसके बाद देश के कोने-कोने में शोक की लहर दौड़ पड़ी. राजस्थान की राजनीतिक हस्तियों ने भी स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया.

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे तक उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कार्यकर्ताओं और लोगों द्वारा अंतिम दर्शन के लिए सुषमा जी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा. दोपहर 3 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी और लोधी रोड के शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

दोपहर 3 बजे होगा अंतिम संस्कार

पढ़ें: सुषमा स्वराज का AIIMS में निधन, लंबे समय से थीं बीमार

प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा और दुख हुआ. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. ईश्वर उन्हें यह नुकसान सहने की शक्ति दे.

डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जाहिर किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सुषमा जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. मैंने उसके साथ 2004 में 14 वीं लोकसभा के दौरान स्थायी समिति में काम किया था. वह एक सक्षम प्रशासक, स्पष्ट वक्ता और अच्छे इंसान थे. एक अलग पार्टी में होने के बावजूद, वह हमेशा मेरा सर्वोच्च सम्मान करती थी. हम सब उसकी उपस्थिति को याद करेंगे.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने उनको याद करते हुए कहा कि उनके महिला मोर्चा के दिनों से ही सुषमा जी भारत की भलाई के लिए प्रतिबद्ध थीं. महिला राजनीति का एक प्रमुख चेहरा, उनकी ईमानदारी, साहस और निस्वार्थता के लिए पार्टी लाइनों में उनका सम्मान किया गया था.

किडनी और डायबिटीज की बीमारी

बता दें कि एम्स के पांच डॉक्टर्स की देख-रेख में उनका इलाज किया जा रहा था. पहले भी उनके साथ किडनी फेल की समस्या सामने आई थी, जिसके बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था. साल 2016 में किडनी खराब होने के कारण उन्हें डायलिसिस पर रखा गया था. लेकिन ट्रीटमेंट के बाद उनकी हालत में सुधार आ गया था. दिसंबर 2016 में सुषमा का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. इसके अलावा वह डायबिटीज की पुरानी बीमारी से भी जूझ रही थीं.

पढ़ें: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव

नौ बार सांसद रहीं सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थी और आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थीं. महज एक ट्वीट करने से सुषमा स्वराज आम लोगों की समस्याओं को दूर कर देती थी. वह दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी थीं. मोदी सरकार में विदेश मंत्री से पहले अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में वे सूचना एवं प्रसारण मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details