जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि जोधपुर के बासनी फेज द्वितीय में निर्माणाधीन फैक्ट्री की छत गिरने से मजदूरों की मौत की जानकारी अत्यंत दुखद है. जिला कलेक्टर से बात कर घटना की जानकारी ले ली है. फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है. स्थानीय पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद हैं. पीड़ित परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध करवा दी गई है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ सरकार पूरी तरीके से खड़ी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. हादसे की जांच संभागीय आयुक्त जोधपुर को सौंप दी गई है. प्रत्येक मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है.