राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट पर CM गहलोत ने जताई चिंता..कहा- केंद्र सरकार नई SOP जारी करे - Delta Plus AY.4.2

ब्रिटेन में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट (Delta Plus- AY.4.2) के मामले भारत में आ गया है. कोरोना के नए वैरिएंट Delta Plus- AY.4.2 ने ब्रिटेन और यूरोप के देशों में काफी तबाही मचाई है. इस घातक तबाही मचाने वाले वैरिएंट के भारत में केस मिलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट मोड पर है.

कोरोना वायरस नया वैरिएंट
कोरोना वायरस नया वैरिएंट

By

Published : Oct 25, 2021, 2:34 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट पर सीएम गहलोत ने चिंता जताई है. सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस AY.4.2 के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को समय रहते हुए नई एसओपी जारी करनी चाहिए.

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि रूस, ब्रिटेन समेत कई देशों में हजारों लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस AY.4.2 के कई मामले भारत में भी आए हैं. यह डेल्टा वैरिएंट से भी अधिक तेजी से फैलता है. केन्द्र सरकार को समय रहते हुए दूसरे देशों के अनुभव के आधार पर इसकी रोकथाम के लिए SOP जारी करनी चाहिए.

मुख्यमंत्री का ट्वीट

पढ़ें-मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर अटकलें तेज, CM अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात

शुरुआत में डेल्टा वैरिएंट के भी इक्का दुक्का मामले सामने आए थे, लेकिन पूरे देश में इसके फैलने में समय नहीं लगा था. डेल्टा वैरिएंट जैसा अनुभव इस वैरिएंट का न हो पाए, इसके लिए पूरी तैयारी आवश्यक है. आप को बता दें कि ब्रिटेन में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट (Delta Plus- AY.4.2) के मामले भारत में आ गया है.

कोरोना के नए वैरिएंट Delta Plus- AY.4.2 ने ब्रिटेन और यूरोप के देशों में काफी तबाही मचाई है. इस घातक तबाही मचाने वाले वैरिएंट के भारत में केस मिलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट मोड पर है, सभी राज्यों की सरकारें भी इसको लेकर चिंतित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details