राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत ने देश को लेकर जाहिर की चिंता, कहा- कई मोर्चों पर क्षतिग्रस्त हो रहा लोकतंत्र

सीएम अशोक गहलोत ने देश में मौजूदा दौर में लोकतंत्र की स्थिति पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. गहलोत ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कई मोर्चों पर लोकतंत्र क्षतिग्रस्त हो रहा है. हमारे देश की प्रगति के उलटफेर को रोकना होगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हमारे देश की वर्तमान स्थिति के बारे में अपनी गहरी चिंता व्यक्त की हैं, जिसपर हम सभी को गंभीरता से सोचना होगा.

अशोक गहलोत, Ashok Gehlot
अशोक गहलोत

By

Published : Aug 16, 2021, 4:54 PM IST

जयपुर. सीएम गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हमारे देश की वर्तमान स्थिति के बारे में अपनी गहरी चिंता व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा कि वर्षों से चला आ रहा लोकतंत्र अब कैसे क्षतिग्रस्त हो रहा है. कई मोर्चों पर हमारे देश की प्रगति के इस उलटफेर को रोकना होगा.

बता दें, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के ऊपर अपनी बात रखते हुए कहा था कि वर्तमान में जिस तरह की राजनीति सत्ता पक्ष (NDA) दलों की ओर से चलाई जा रही है, वह हमारे आने वाले देश के लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है. वर्तमान की मौजूदा स्थिति चिंताजनक है. इस बारे में गहराई से सोचने की जरूरत है. मौजूदा दौर में लोकतंत्र कैसे छतिग्रस्त हो रहा है. कई मोर्चों पर हमारे देश की प्रगति उलटफेर में फंसी हुई है, जिस पर खुले मंच पर चर्चा की आवश्यकता है.

सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट

यह भी पढ़ेंःपूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत की सीएम गहलोत को चेतावनी, कहा- हाड़ौती में प्रवेश नहीं करने देंगे

सीएम अशोक गहलोत ने देश में मौजूदा दौर में लोकतंत्र की स्थिति पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. गहलोत ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कई मोर्चों पर लोकतंत्र क्षतिग्रस्त हो रहा है. हमारे देश की प्रगति के उलटफेर को रोकना होगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हमारे देश की वर्तमान स्थिति के बारे में अपनी गहरी चिंता व्यक्त की हैं, जिसपर हम सभी को गंभीरता से सोचना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details