राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने रविवार देर रात तक महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों संग की चर्चा, Congress को सोनिया के फैसले का इंतजार - CM Ashok Gehlot

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अभी तक असमंजस बना हुआ है. इसी के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार देर रात तक महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों के साथ चर्चा की. लेकिन अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई स्टेटमेंट साफ नहीं हो पाया. इस दौरान महाराष्ट्र में आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चा भी की गई.

महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक जयपुर, Maharashtra Congress MLA Jaipur, jaipur latest news, जयपुर न्यूज, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,

By

Published : Nov 11, 2019, 12:06 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 12:14 PM IST

जयपुर.महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक जयपुर के एक रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री ने रविवार देर रात तक विधायकों के साथ डिनर पर चर्चा की, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया. कांग्रेस के नेताओं ने इस मामले पर पूरा फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ रखा है. यानी सभी को सोनिया गांधी के फैसले का इंतजार है. क्या कांग्रेस शिवसेना को समर्थन देगी इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों से आगामी रणनीति को लेकर की चर्चा

बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक दल नेता का भी चयन नहीं हो पाया है. यह फैसला भी सोनिया गांधी ही करेंगी. वहीं मुख्यमंत्री के साथ चर्चा में महाराष्ट्र के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, बालासाहब थोराट, पृथ्वीराज चौहान, अशोक चौहान और राजस्थान से चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक रफीक खान सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.

राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा है. अब बीजेपी ने सरकार बनाने से मना किया है, यह बात सबको मालूम है. सबसे पहले बीजेपी को ही सरकार बनाने का निमंत्रण मिला था. कायदे से महाराष्ट्र की जनता ने भी बहुमत उन्हीं को दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और शिवसेना ने कैसे चुनाव लड़ा और क्या उनकी शर्ते थी, इसका खुलासा भी वही लोग कर सकते हैं. जनादेश बीजेपी और शिवसेना को मिला है तो सरकार बनाने की भी जिम्मेदारी उन्हीं की है.

रघु शर्मा ने कांग्रेस के शिवसेना के साथ जाने के सवाल पर कहा कि यह तो अभी काल्पनिक है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अब क्या शिवसेना एनडीए से बाहर निकलती है, क्या संबंध विच्छेद करती है, यह भविष्य के सवाल हैं. रघु शर्मा ने जयपुर में ठहरे महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों के लिए कहा कि वह हमारे मेहमान हैं और राजस्थान मेहमाननवाजी में मशहूर है. जब तक महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक यहां रहेंगे, तब तक उनकी मेहमाननवाजी की जिम्मेदारी हमारी है.

यह भी पढे़ं : ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर पहुंच महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों ने की जियारत, पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर के भी किए दर्शन

वहीं राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बताया कि पार्टियों में विचार-विमर्श चलते हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में ऐसा समय चल रहा है, जिसमें बहुत सोच समझकर और विचार करके कदम उठाने की बात है. महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक जयपुर आए हैं और उनकी मेहमान नवाजी यहां की जा रही है. बीजेपी की सरकार बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को पहले ही मना कर देना चाहिए था. बीजेपी से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हमारा विपक्ष में बैठने का मेंडेट है. बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक जयपुर में कई जगह पर भ्रमण कर रहे हैं. उन्होंने रविवार को पुष्कर, अजमेर और सालासर बालाजी का विजिट किया.

Last Updated : Nov 11, 2019, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details