राजस्थान

rajasthan

By

Published : Aug 21, 2022, 7:11 PM IST

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत की मोदी सरकार से मांग, महंगाई के अनुरूप बढ़े सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि

सीएम गहलोत ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर केंद्र की मोदी सरकार से मांग की है कि महंगाई के अनुरूप सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाने की मांग की है. रविवार को मानव सेवा संस्थान की ओर से आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में सीएम गहलोत ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया.

Etv Bhगहलोत की मोदी सरकार से मांग arat
गहलोत की मोदी सरकार से मांग

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार से महंगाई के अनुरूप सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पेंशन राशि में बढ़ोतरी से देश के करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक संबल मिल सकेगा. रविवार को मुख्यमंत्री अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस (Cm Gehlot in International Senior Citizen Day) के मौके पर मानव सेवा संस्थान की ओर से आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह (Senior Citizen Award Ceremony) को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा कानून बनाया गया है जिससे बच्चे अपने माता-पिता की सेवा करने के कर्तव्य से विमुख न हों. सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के वरिष्ठजनों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ फैसले ले रही है.

पढ़ें.सीएम गहलोत बोले, देश में आर्थिक मंदी के हालात, राज्यों से चर्चा करके काम करे केंद्र

सीएम गहलोत (Cm Ashok Gehlot) कहा कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड का गठन करने के साथ ही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत प्रदेश के हजारों वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थयात्रा करवाकर उनकी इच्छा को भी राज्य सरकार पूर्ण कर रही है. इसी तरह सदियों से चली आ रही भारत की महान संस्कृति, परंपरा और संस्कार के अनुरूप ही राज्य सरकार एक विश्वासपात्र सहारे के रूप में वृद्धजनों की सेवा कर रही है.

उन्होंने संस्थान की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए पदाधिकारियों को मानव सेवा का संकल्प लेने के लिए साधुवाद दिया. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग होने पर व्यक्ति की समस्याएं अलग तरह की होती हैं जो पारिवारिक, सामाजिक व स्वास्थ्य से जुड़ी होती हैं. बुढ़ापे में उन्हें एक विश्वासपात्र दोस्त, रिश्तेदार या सहारे की जरूरत होती है जो उनमें बेहतर तरीके से जिंदगी जीने का आत्मविश्वास जगाए. ऐसे संस्थान इस भूमिका को पूरी निष्ठा और सेवाभाव के साथ निभा रहे हैं. इस दौरान गहलोत ने मंच से उतरकर वरिष्ठजनों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.

पढ़ें.गहलोत ने कहा, देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश हुई तो पाकिस्तान जैसा हश्र होगा

बीमारी के खर्च से चिंतामुक्त हुए वरिष्ठजन
गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से हमारे वरिष्ठजनों को संबल मिला है और बुढ़ापे में बीमारी के खर्च से चिंता मुक्त हुए हैं. योजना में 10 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. आईपीडी, ओपीडी जाये भी निःशुल्क की गई है. ऑर्गन ट्रांसप्लाट का पूरा खर्च भी सरकार की ओर से ही वहन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना में 5 लाख रुपये का बीमा भी किया गया है. प्रदेशवासियों को यह सुविधाएं देने में राजस्थान पूरे देश में अग्रणी राज्य बन गया है.

कार्यक्रम में समाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति श्रवण कुमार की संस्कृति रही है. समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि राजस्थान में वरिष्ठजनों के लिए सर्वाधिक योजनाएं समर्पित है. इस अवसर पर राजस्थान समग्र संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह, संस्थान के अध्यक्ष नाथूलाल वर्मा व बड़ी संख्या में वरिष्ठजन और परिजन उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details