जयपुर. देश भर में मचे JEE और NEET परीक्षा को लेकर संग्राम के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार से परीक्षा को स्थगित करने की मांग की. सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार अभिभावक की समस्या और तकलीफ को समझेगी.
सीएम अशोक गहलोत ने की मांग सीएम गहलोत ने कहा कि कौन नहीं चाहेगा कि परीक्षा हो, लेकिन देश में अभी परीक्षा कराने के लिए हालात सही नहीं है. उन्होंने कहा कि देश मे बाढ़ आई हुई है, कोरोना की समस्या है, ट्रेन और वायुसेवा की सुविधा नहीं है, होटल बंद पड़ी है, इन हालातों में JEE और NEET की परीक्षा कराई जा रही है, वह ठीक नहीं है.
पढ़ें-गहलोत अलाकमान को खुश करने के लिऐ विरोध-प्रदर्शन करा रहे हैंः कालीचरण सराफ
गहलोत ने कहा कि इस परिस्थितियों में कोई नहीं चाहेगा कि परीक्षा हो. देश में अभी हालात ठीक नहीं है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में जो परीक्षा हो रही है, वह इसलिए हो रही है क्योंकि गांव-गांव में सेंटर बनाया गया है. इसलिए प्रयास किया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन कर परीक्षा करवा लें.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि परीक्षा के हम पक्षधर हैं, लेकिन JEE-NEET की परीक्षा ऑल इंडिया लेवल पर होगी. इस परीक्षा में लाखों बच्चे शामिल होंगे, इसको लेकर केंद्र सरकार को सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर विद्यार्थी और अभिभावक दोनों चिंतित हैं, ऐसे में केंद्र सरकार को जल्दी सोचना चाहिए.
गहलोत ने कहा कि परीक्षा को अगर स्थगित करना पड़े तो सरकार को हिचक नहीं करना चाहिए, जो निर्णय करें वो बच्चों और पेरेंट्स की भावना के अनुरूप हो. गहलोत ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार इस मामले पर संवेदनशीलता के साथ विचार करेगी और परीक्षा स्थगित कर देगी.