जयपुर.लंपी स्किन रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र सरकार, पूनिया-कटारिया केंद्र तक पहुंचाएं मैसेज. ये बातें रविवार को मुख्यमंत्री आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए (Lumpy Skin Disease in Rajasthan) इस रोग पर हुए संवाद के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कही. इस दौरान लंपी स्किन रोग के साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल और प्रदेश में बाढ़ ग्रस्त इलाकों के हालातों और इससे प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने से जुड़े मसले पर भी चर्चा हुई.
संवाद में मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश सरकार के कई मंत्री विधायक जिला कलेक्टर मुख्य सचिव के साथ ही पंच-सरपंच से लेकर भाजपा से जुड़े प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया समेत कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस संकट से हमें राजनीति से हटकर (Lumpy Skin Disease as a National Disaster) मिलकर एक साथ काम करना होगा, ताकि प्रदेश के प्रभावित पशुपालकों और आम लोगों को राहत मिल सके. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा नेता सतीश पूनिया और गुलाबचंद कटारिया से भी आग्रह किया कि वे यह मैसेज केंद्र सरकार तक पहुंचाएं और इस रोक को राष्ट्रीय आपदा घोषित कराएं.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में बाढ़ के जो हालात कुछ जिलों में बने हैं, उसके लिए भी भाजपा के नेताओं को केंद्र में प्रयास करना चाहिए ताकि प्रदेश को केंद्र के स्तर पर अधिक सहायता मिल सके. हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि 75 सालों के बाद इतनी अधिक बरसात राजस्थान में हुई है. उन्होंने कहा सामान्य से 37% अधिक बरसात होने के बावजूद प्रदेश में कोई कैजुअल्टी नहीं हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान देश में आवारा पशुओं से जुड़ी समस्या पर भी सुझाव आए. गहलोत ने कहा कि हमने प्रदेश में गौशालाओं के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी. यही कारण है कि हमने हर ग्राम पंचायत स्तर पर नंदी गौशाला खोलने की घोषणा की, लेकिन बजट के बावजूद ज्यादा लोग या संगठन इसमें आगे नहीं आए. गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने गौशालाओं में 6 माह का अनुदान को बढ़ाकर 9 महीने का किया.
ग्रामीण ओलंपिक खेल में सब हों एकजुट, नहीं करें राजनीति : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में आज 225000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. 3000000 से अधिक लोग इस खेल महाकुंभ में जुड़ चुके हैं. गहलोत ने कहा जिस तरह राजस्थान विधानसभा में 'क्रिकेट मैच' का भी आयोजन होता है, जिसमें सभी पार्टियों के विधायक आपस में मिलकर एक टीम बनाते हैं और ब्यूरोक्रेट्स व पत्रकारों की टीम से खेलते हैं उसी तरह प्रदेश में होने जा रहे इस महाआयोजन में भी राजनीति से अलग हटकर हम सब एकजुट होकर जुड़ें.