जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर राज्य में टिड्डियों के खतरे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से केन्द्रीय सहायता उपलब्ध करवाने की मांग है. सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य में टिड्डियों का प्रकोप शुरू हो चुका है. राज्य के कई जिलों में फसलों पर टिड्डियों के हमले हो रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार टिड्डी के खतरे से निपटने के लिए सहायता उपलब्ध कराए.
सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि इस समस्या को गंभीरता से लें और तुरंत संबंधित केंद्रीय अधिकारियों को निर्देश दें कि राजस्थान को इससे छुटकारा दिलाया जाए. उन्होंने ट्वीट के जरिए यह भी बताया कि पिछले साल टिड्डियों के हमले के कारण राज्य के 12 जिलों में फसलों को बहुत नुकसान हुआ था. ऐसे में सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके. अन्यथा इससे किसान बहुत बुरी तरह प्रभावित होंगे.