राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने Tweet कर टिड्डियों के खतरे से निपटने के लिए PM से की केंद्रीय सहायता उपलब्ध करवाने की मांग - CM Ashok Gehlot

राजस्थान में एक बार फिर टिड्डी दल ने प्रवेश कर लिया है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. इसकी के चलते गुरुवार को सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से राज्य में टिड्डियों के खतरे से निपटने के लिए केंद्रीय सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की हैं.

rajasthan news, hindi news, cm gehlot, locust attack
सीएम ने मांगी पीएम से मदद

By

Published : May 14, 2020, 9:18 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर राज्य में टिड्डियों के खतरे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से केन्द्रीय सहायता उपलब्ध करवाने की मांग है. सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य में टिड्डियों का प्रकोप शुरू हो चुका है. राज्य के कई जिलों में फसलों पर टिड्डियों के हमले हो रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार टिड्डी के खतरे से निपटने के लिए सहायता उपलब्ध कराए.

सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि इस समस्या को गंभीरता से लें और तुरंत संबंधित केंद्रीय अधिकारियों को निर्देश दें कि राजस्थान को इससे छुटकारा दिलाया जाए. उन्होंने ट्वीट के जरिए यह भी बताया कि पिछले साल टिड्डियों के हमले के कारण राज्य के 12 जिलों में फसलों को बहुत नुकसान हुआ था. ऐसे में सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके. अन्यथा इससे किसान बहुत बुरी तरह प्रभावित होंगे.

पढ़ेंःपाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव

इससे निपटने के लिए केंद्रीय सहायता की आवश्यकता है. राज्य सरकार पिछले वर्ष की तरह केंद्र सरकार के टिड्डी विभाग को सभी सहयोग का विस्तार करेगी.

गहलोत ने कहा कि पिछले साल 12 जिलों में लगभग 6 लाख 70 हजार हेक्टेयर क्षेत्र - जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालोर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सिरोही, पाली और उदयपुर टिड्डियों के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए थे. लगभग एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details