जयपुर.कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा अब राजस्थान में भी नजर आने लगा है. जिसको लेकर प्रदेश में दोनों गुटों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच सीएम गहलोत ने बुधवार को कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की एक बैठक बुलाई है.
सीएम अशोक गहलोत जहां बीजेपी पर लगातार इस बात को लेकर हमला बोल रहे हैं कि भाजपा कोरोना चेन की बजाय विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 24 मार्च को राज्यसभा के चुनाव स्थगित हुए थे. तभी से मैं कहता आ रहा हूं कि भाजपा ने हॉर्स ट्रेडिंग करने के लिए ऐसा किया है. कर्नाटक, मध्य प्रदेश और गुजरात में हॉर्स ट्रेंडिंग का खतरनाक खेल बीजेपी पहले ही खेल चुकी है. सीएम गहलोत का कहना है कि कोरोना काल का फायदा उठाकर बीजेपी गुजरात में विधायकों को तोड़ रही है. जबकि भाजपा को कोरोना से लड़ाई में देश के साथ एकजुट होना चाहिए था.
दरअसल, कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग के खबरों के बीच भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे में आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो भाजपा कांग्रेस के एक गुट के भीतर सियासी नफा-नुकसान का आकलन कर रही है. राजस्थान में 2 दिन पहले 10 से 12 कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत से शिकायत की थी कि उन्हें दिल्ली से फोन करके लालच दिया जा रहा है.
यह भी पढे़ं-राजस्थानः जुलाई में कॉलेज-यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं...नए सत्र ऑनलाइन क्लासेज के हवाले, छुट्टियां भी होंगी कम
विधायकों ने कहा था कि उनसे कहा गया कि 'पैसा लो इस्तीफा दो'. इस बीच मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा कोरोना वायरस की चेन तोड़ने बजाय विधायकों को तोड़ने में लगी है. भाजपा सीट जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.