राजस्थान

rajasthan

CM गहलोत ने दी विश्व पर्यावरण दिवस पर बधाई

By

Published : Jun 4, 2020, 10:13 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुखद और सुरक्षित भविष्य मिल सके.

जयपुर न्यूज, jaipur news, विश्व पर्यावरण दिवस, World Environment Day
CM गहलोत ने दी विश्व पर्यावरण दिवस पर बधाई

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुखद और सुरक्षित भविष्य मिल सके.

सीएम अशोक गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर चलना और पर्यावरण संरक्षण हमारी संस्कृति का हिस्सा है. भारतीय संस्कृति में प्रकृति पूजन की मान्यता है. यहां पेड़ों की तुलना संतान से की गई है और नदियों को मां स्वरूप माना गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक संसांधनों के सीमित दोहन के साथ ही अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हम पर्यावरण रूपी इस अमूल्य धरोहर को बचा कर रख सकते हैं.

पढ़ेंःगहलोत जी भाजपा आपको क्यों अस्थिर करेगी, झगड़ा तो आपके घर में है: सतीश पूनिया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण जरूरी है प्रदेश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वो पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाए. सीएम गहलोत ने प्रदेश वासियों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लगाने का भी आह्वान किया. वहीं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जुलाबी नगरी जयपुर में पर्यावरण प्रेमियों और सामाजिक संगठनों की ओर से कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे. सुबह जवाहर सर्किल के पास कल्पतरु संस्था को ओर से पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details