जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुखद और सुरक्षित भविष्य मिल सके.
सीएम अशोक गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर चलना और पर्यावरण संरक्षण हमारी संस्कृति का हिस्सा है. भारतीय संस्कृति में प्रकृति पूजन की मान्यता है. यहां पेड़ों की तुलना संतान से की गई है और नदियों को मां स्वरूप माना गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक संसांधनों के सीमित दोहन के साथ ही अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हम पर्यावरण रूपी इस अमूल्य धरोहर को बचा कर रख सकते हैं.