राजस्थान

rajasthan

राजधानी में बिगड़े हालात पर गहलोत का बयान...कहा- कुछ लोग जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं

By

Published : Aug 14, 2019, 6:38 PM IST

राजधानी जयपुर में पिछले तीन दिनों से दिल्ली रोड पर हो रहे उपद्रव की घटना को सीएम अशोक गहलोत ने षड्यंत्र बताया है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि कुछ लोग जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं, जिससे सतर्क रहने की जरूरत है.

rajasthan news, जयपुर में बिगड़े हालात की खबर

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मंगलवार रात से अलग-अलग जगह से अफवाहों के चलते फोन आ रहे थे. जनता को अफवाहों से दूर रहना चाहिए और षड्यंत्रकारियों का शिकार होने से बचना चाहिए. सीएम ने कहा कि छिपकर षड्यंत्र करने वालों को सरकार बख्शेगी नहीं.

जयपुर में बिगड़े हालात को सीएम गहलोत ने बताया षड्यंत्र

राजस्थान के सीएम ने कहा कि कानून तोड़ने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने राजधानी की जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता अफवाहों से दूर रहे और भाईचारे और सौहार्द से त्योहार मनाए. सरकार जनता के साथ खड़ी है, साथ ही पीड़ितों को न्याय दिया जाएगा.

पढ़ें:15 अगस्त को महिलाओं और बालिकाओं के लिए फ्री रहेगी जयपुर मेट्रो

वहीं, इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कॉमिश्नर को धरना देने का ज्ञापन दिया है. इस पर गहलोत ने कहा कि विपक्ष में हैं तो कोई ना कोई गतिविधि होनी चाहिए. हम सत्ता में हैं तो उनको समर्थन देते हैं, लेकिन जो भी करें शांति से करें. इस दौरान उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जनता भाजपा की विचारधारा को अच्छी तरह जानती है. लेकिन हम गांधी के विचारों को मानने वाले लोग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details