जयपुर.राजस्थान विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पर अपना जवाब पेश करते हुए शुरुआत में कहा कि प्रदेश में बारिश शुरू हो गई है. अच्छा मानसून है तो यह हम सब लोगों के लिए खुशी की बात है. उन्होंने विपक्ष को कहा कि अगर बारिश नहीं आती तो हमेशा की तरह फिर से विपक्ष कहता कि अशोक गहलोत की सरकार है, इसके करण ही बारिश नहीं आई.
इस दौरान उन्होंने विधानसभा में जय श्रीराम बोलते हुए सॉफ्ट हिंदुत्व तो दिखाया ही साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छी बारिश के लिए सबको बधाई. इंद्रदेव की बड़ी कृपा हुई. वहीं, तंज लहजे में बोलते हुए गहलोत ने कहा कि इंद्रदेव का नाम ले सकता हूं न मैं, उन पर कब्जा नहीं है आपका. दो बार नारे लगाकर गहलोत ने कहा जय श्रीराम पर आपने कब्जा कर लिया.