जयपुर. यूक्रेन में फंसे अपने लोगों की फिक्र पूरी दुनिया कर रही है. कई भारतवासी भी विपरीत हालातों में वहां पर दिन काट रहे हैं. केन्द्र ने उनकी निकासी का प्रबंध भी किया है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वतन लौट रहे एक शख्स अजय सिंह से मोबाइल (CM Gehlot Chat With a Man Amid Ukraine Crisis) पर बात की.
सीएम ने ट्वीट (CM Tweets On Ukraine Crisis) कर इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फोन पर बात कर रोमानिया के रास्ते से वापस आ रहे शख्स से हालचाल जाना. ये भी कहा कि आप और अपने और दोस्तों को कहो कि कोई चिंता न करें. आश्वासन दिया कि यहां इंडिया और राजस्थान में आपके लिए सब ढंग से इंतजाम कर रखा है कोई दिक्कत नहीं आएगी.
CM गहलोत ने की यूक्रेन से लौट रहे शख्स से की बात, मौजूदा स्थिति की ली जानकारी...दिया ये आश्वासन! - CM Tweets On Ukraine Crisis
यूक्रेन में रूस के हमले के बाद बने विपरीत हालातों के बीच रोमानिया के रास्ते भारत वापस आ रहे अजय सिंह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टेलीफोनिक बात (CM Gehlot Chat With a Man Amid Ukraine Crisis) की. दिल्ली एयरपोर्ट पर सीएम गहलोत ने फोन पर बात कर वहां की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली साथ ही राजस्थानियों को उनके घर तक पहुंचाने और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री ने यह भी पूछा कि छात्रों और इंडियन को एक साथ वहां से भारत के लिए निकाल रहे हैं या एक-एक करके. इस दरमियान गहलोत ने वहां आ रही परेशानियों की जानकारी भी ली जिस पर अजय सिंह ने कुछ परेशानियों का जिक्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से किया. गहलोत ने कहा कि आप जो शिकायत कर रहे हैं उसे कैसे हल कर सकते हैं उस बारे में भारत सरकार के मंत्रालय में भी बात करेंगे.
मुख्यमंत्री ने यूक्रेन से विपरीत परिस्थितियों में वापस भारत लौट रहे सभी भारतीयों और राजस्थानियों को शुभकामनाएं भी दीं.