जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली से जयपुर लौटते ही वैट की दरों में कटौती करने का एलान कर प्रदेशवासियों को तोहफा दे सकते हैं. पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए वैट की दरों में कमी करने का इंतजार कांग्रेस संगठन भी कर रहा है. क्योंकि प्रदेश में वैट की दरों में कटौती होने पर कांग्रेस का जन जागरण अभियान (Congress's public awareness campaign) राजस्थान में सफलतापूर्वक हो सकेगा. राज्य में 14 नवंबर से जन जागरण अभियान शुरू होना प्रस्तावित है.
वैट की दरों में कटौती के संकेत तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दे चुके हैं. औपचारिक एलान होना है. बुधवार को संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने भी उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही राजस्थान में वैट की दरों में कटौती का निर्णय लेंगे. प्रदेश कांग्रेस संगठन भी वैट की दरों में कटौती का इंतजार कर रहा है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली से लौटते ही वैट की दरों में कटौती का निर्णय लेंगे. कटौती करने का निर्णय हर हाल में 14 नवंबर तक ले लिया जाएगा. राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयासों का दौर जारी है.