राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आमागढ़ प्रकरण में फूट डालकर कौन करना चाहता है 'राज', गहलोत को किस पर है शक... - jaipur news

पिछले दिनों आमागढ़ को लेकर हुए विवाद पर सीएम गहलोत ने निशाना साधा है. गहलोत ने कहा कि लोगों में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. इसी तरह की घटना पिछले दिनों आमागढ़ में हुई, जहां पर जाती, धर्म, वर्ग और समुदाय में फूट डालने की कोशिश की, जिसे हमारे विधायक रामकेश मीणा ने अच्छे तरीके से संभाल लिया.

Chief Minister Gehlot said
मुख्यमंत्री गहलोत ने क्या कहा...

By

Published : Aug 9, 2021, 4:57 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास वीसी के दौरान किया. इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि वह प्राचीन स्मारकों और धार्मिक स्थलों का संरक्षण करे. इसलिए राजस्थान हेरिटेज प्रोटेक्शन अथॉरिटी बनी हुई है, जो राजस्थान में ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण करती है.

इसी तरह से आदिवासि क्षेत्रों में कई जगह ऐसी हैं, जो धरोहर के रूप में हैं. ऐतिहासिक स्मारकों के रूप में अभी भी इसी तरह की धरोहर पर पिछले दिनों एक विवाद पैदा हो गया था. जिसे हमारे विधायक रामकेश मीणा ने बहुत अच्छे ढंग से उठाया था.

मुख्यमंत्री गहलोत ने क्या कहा...

सीएम गहलोत ने कहा कि जयपुर के पास में आमागढ़ पहाड़ियों में इसी तरह से कुछ लोग माहौल खराब कर रहे थे. कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो धर्म के बीच में, जाति के बीच में, वर्ग के बीच में और संप्रदाय के बीच में कैसे फूट पैदा हो यह कोशिश करते हैं. वहां पर भी यह कोशिश हुई, लेकिन हमारे विधायक रामकेश मीणा ने बहुत अच्छे ढंग से इस पूरे मामले को हल किया.

पढ़ें :आमागढ़ की 'अगस्त क्रांति' : धर्मध्वजा मामले में किरोड़ी के धुर-विरोधी रामकेश आए समर्थन में...किरोड़ी के लिए आंदोलन तक करने की चेतावनी

सीएम गहलोत ने कहा कि वैसे भी आदिवासी क्षेत्र में कई ऐतिहासिक स्थल बने हुए हैं, जिनमें वनेश्वर धाम अपने आप में एक ऐतिहासिक है. जहां पर हम ओवर ब्रिज बना रहे हैं, वनेश्वर धाम के लिए विकास बॉडी बना दी है. सीएम गहलोत ने कहा कि ऐसी कई धरोहर हैं, उनका प्रोटेक्शन कैसे हो इसको लेकर हमारे सीएम प्रिंसिपल सेकेट्री ने आर्ट एंड कल्चरल सेकेट्री से बात कर ली है. हम दिखा रहे कि किस तरीके से इसको बेहतर किया जा सकता है. इन धरोहर का किस तरह प्रोटेक्शन करें यह हमारी कोशिश है.

पढ़ें :आमागढ़ प्रकरण : गलता इलाके के वनपाल ने किरोड़ी के गनमैन के खिलाफ कराई FIR...राजकार्य में बाधा डालने का मामला

पिछले दिनों हुआ था आमागढ़ विवाद...

हम आपको बता दें कि आमागढ़ शिव भगवान के मंदिर में भगवा ध्वज हटाने को लेकर पिछले दिनों काफी बड़ा विवाद हो गया था. जिसमें राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मीणा समाज का झंडा फहराया था. इस मामले में कई आरोप-प्रत्यारोप लगे थे. भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस के विधायक रामकेश मीणा ने एक दूसरे के ऊपर अलग-अलग तरह के आरोप भी लगाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details