जयपुर. कांग्रेस पार्टी के कल तक महासचिव और झारखंड के प्रभारी रहे आरपीएन सिंह अब (RPN Singh Joined BJP) भाजपा के हो गए हैं. लेकिन कांग्रेस का जब भी कोई युवा नेता पार्टी छोड़कर जाता है तो राजस्थान में भी सोशल मीडिया पर हर बार इन नेताओं की सचिन पायलट के साथ वाली तस्वीरें वायरल होती हैं (Sachin Pilot on Social Media) और हर बार ये कहा जाता है कि अगला कौन ? जब ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे तो ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सचिन पायलट, जितिन प्रसाद और आरपीएन सिंह की तस्वीरें वायरल हुईं और कहा गया कि अगली बार कौन ?
इसके बाद जब जितिन प्रसाद ने भाजपा ज्वाइन की तो भी वही तस्वीर वायरल हुई और सवाल भी वही रहा कि अगला कौन. वहीं, कल यानी 25 जनवरी को जब आरपीएन सिंह ने भाजपा का दामन थामा तो फिर एक बार वही तस्वीर वायरल हुई, जिसमें से कांग्रेस में अगर कोई युवा नेता बचा है तो वो हैं सचिन पायलट. सचिन पायलट पहले से ही इन तस्वीरों के चलते लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह कह दिया कि कांग्रेस एक (Gehlot Hint About Sachin Pilot) समंदर जैसा विशाल संगठन है, जिसमें से कई लोग छोड़ कर गए, लेकिन उन्हें वापस आना पड़ा.
इसके आगे बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन कई बड़े नेता पार्टी छोड़ कर गए और वापस आना पड़ा. मुख्यमंत्री के इस बयान को सचिन पायलट के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने जब इसके आगे यह कह दिया कि जो कांग्रेस पार्टी में आता है उसका भी स्वागत है और जो कांग्रेस पार्टी से जा रहा है (Rajasthan CM About Leaders Who Leaving Congress) उसका भी स्वागत है, लेकिन जिसे पार्टी में रहना है वो रहे और जिसे जाना है वह जाए. लेकिन जो लोग पार्टी में रहकर पार्टी की बुराई करते हैं और उनके मन और मस्तिष्क में पार्टी की विचारधारा नहीं रहती है, वह लोग पार्टी को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं, न कि वह लोग जो पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.