जयपुर.राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय और कृषि प्रोत्साहन नीति- 2019, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना और ई-नाम जैसी योजनाओं के संचालन के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी की जानकारी रखने वाले कार्मिकों की आवश्यकता है. इसे देखते हुए गहलोत ने कृषि उपज मंडी समितियों में सूचना सहायकों के 253 नए पद सृजित करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी है. साथ ही कनिष्ठ लिपिक के 511 रिक्त पदों पर भर्ती मंजूर करते हुए कहा है कि इससे मंडी समितियों में कार्य संपादन में आसानी होगी.
सीएम गहलोत ने विशिष्ट न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम- 1988 के तहत सृजित विशेष न्यायालय संख्या- 4 जयपुर और विशिष्ट न्यायालय संख्या- 1 जोधपुर में अभियोजन पैरवी के लिए 6 विभिन्न पदों के सृजन को मंजूरी दी है. नवसृजित पदों में सहायक निदेशक अभियोजन के 2, कनिष्ठ सहायक के दो और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो पद शामिल हैं. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सेवाएं सेवानिवृत्त/रेक्सको के माध्यम से ली जाएगी. नए पदों के सृजन से इन न्यायालयों में भ्रष्टाचार के प्रकरणों में प्रभावी अभियोजन पैरवी में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें:गहलोत-पायलट: राजस्थान कांग्रेस में पिघलने लगी राजनीतिक कटुता की 'बर्फ'