जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों को अपनी बजट घोषणा में ओल्ड पेंशन स्कीम की राहत पहले ही दी थी. इसके साथ ही आज उन्होंने बड़ा निर्णय (CM Gehlot Big decision) लेते हुए एक अप्रैल 2022 से सरकारी कर्मचारियों के वेतन में हो रही 10 फीसदी कटौती को भी समाप्त कर दिया है, यानी अगले माह से उन्हें 10 फीसदी अधिक वेतन मिलने लगेगा. यह वेतन अधिक वेतन 2000 से लेकर 10000 तक का होगा.
आज सदन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या फिर अन्य राज्य सभी को यह ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करनी होगी. गहलोत ने कहा कि इसके साथ ही पूर्व में की जा चुकी कटौती राशि को कर्मचारी के जीपीएफ में इंटरेस्ट के साथ दिया जाना प्रस्तावित करता हूं. सीएम गहलोत ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर दिया है. मैंने प्रधानमंत्री से भी आग्रह किया है कि वह भी इसे लागू करें.
पढ़ें.Question Hour in Assembly: सवालों के जवाब देने में उलझे मंत्री...नए विधायकों को स्पीकर ने खुद पूरक प्रश्न पूछकर सिखाया
जनता क्लीनिक अब पीपीपी मोड पर नहीं सरकारी खर्चे पर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सदन में यह स्वीकार किया कि जनता क्लीनिक का प्रोजेक्ट पीपीपी मोड पर लागू किया गया था लेकिन इसकी रफ्तार धीमी है. ऐसे में अब प्रदेश में जनता क्लीनिक सरकारी खर्चे पर ही चलेगी जिसके लिए 200 करोड़ रुपए की राशि रखी जाएगी. अगले वित्तीय वर्ष में भी पिछली जनता क्लीनिकों के साथ ही सौ नई जनता क्लीनिक खोली जाएंगी.
पढ़ें.रामदरबार की मूर्तियां गिराने का मामला : घटना दुर्भाग्यपूर्ण, लेकिन मामला केंद्र का...इसलिए सदन में नहीं होगी चर्चा : CP जोशी
ये बड़ी घोषणाएं कीं आज
1.मेडिकल हेल्थ वॉलिंटियर्स फोर्स का गठन
2.फूड सेफ्टी एंड कंट्रोल कमिश्नरेट की घोषणा
3.500 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक में, 250 उच्च प्राथमिक को सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत
4.सरकारी स्कूलों में अगले साल 2,00,000 बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा
5.ग्रामीण ओलंपिक में विजेताओं को ग्रामीण पंचायत में संविदा पर नौकरी में प्राथमिकता
6.स्पोर्ट्स पर्सन पेंशन शुरू, 20,000 प्रति माह की पेंशन मिलेगी
7.नवजीवन योजना में कई जातियों को किया गया शामिल
8.जनता जल योजना पीएचइडी विभाग को दी जाएगी
9.प्रदेश में नहीं बढ़ेगी दूध की कीमतें, जिन्होंने बढ़ाई उन्हें वापस लेनी होगी
10. राजेंद्र राठौड़ की मांग पर चूरू किले के पुनरुद्धार के लिए 5 करोड़
11. महिला एसआई का केडर गठित होगा
12. 2000 अतिरिक्त होमगार्ड जवानों को नियुक्ति
13. बस, टैक्सी सार्वजनिक परिवहन में पैनिक बटन के साथ ही कमांड कंट्रोल सेंटर से जुड़ाव