राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आबकारी विभाग में खत्म होगा Inspector राज, 30 फीट के रास्ते पर बार लाइसेंस की अधिसूचना होगी निरस्त

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार अपनी मद्य संयम नीति की कड़ाई से पालना कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.उन्होंने राज्य में आबकारी विभाग को इन्स्पेक्टर राज से मुक्त कर सिस्टम में पारदर्शिता और प्रभावी सुधार के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, cm ashok gehlot, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आबकारी विभाग में खत्म हो इन्स्पेक्टर राज, Inspector Raj ends in Excise Department
30 फीट के रास्ते पर बार लाइसेंस की अधिसूचना होगी निरस्त

By

Published : Jan 11, 2020, 8:40 AM IST

जयपुर.अवैध शराब के मामले को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पूरी तरह से सख्त हो गई है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के शहरों में 30 फीट की गलियों में होटल और रेस्टोरेंट में बार लाइसेंस की अधिसूचना को भी तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य और युवा पीढ़ी को मादक पदार्थों से दूर रखने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.

30 फीट के रास्ते पर बार लाइसेंस की अधिसूचना होगी निरस्त

सीएम ने कहा कि इस दिशा में हमने 8 बजे शराब की दुकानों को बंद करने, ई-सिगरेट पर प्रतिबन्ध और हुक्काबार पर रोक जैसे सख्त निर्णय किए हैं और आमजन में इनका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है. बता दें कि 30 फीट की रोड पर शराब लाइसेंस देने के मामले पर सचिवालय में मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में सामाजिक संगठनों ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि सरकार की जो नई आबकारी नीति से उसमें 30 फीट की रोड पर बने होटल बार रेस्टोरेंट में शराब लाइसेंस दी जा रही हैं.

उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की थी कि वह इस नई शराब नीति को लेकर दखल करें और 30 फीट की सड़क पर बार रेस्टोरेंट होटल्स में दी जाने वाली लाइसेंस निरस्त करें. यही नहीं मुख्यमंत्री ने राज्य में आबकारी विभाग को इन्स्पेक्टर राज से मुक्त कर सिस्टम में पारदर्शिता और प्रभावी सुधार के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं.

सर्विस डिलीवरी सिस्टम को और मजबूत बनाएं...

मुख्यमंत्री ने बैठक में सर्विस डिलीवरी सिस्टम को और बेहतर बनाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह शासन के संकल्प के साथ कार्य कर रही है. ऐसे में आमजन से जुड़े विभागों की सेवाएं लोगों को समय पर मिलनी चाहिए. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, चिकित्सा, महिला बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और शिक्षा सहित अन्य विभागों में सर्विस डिलीवरी सिस्टम को और अधिक मजबूत बनाने के निर्देश दिए.

पढ़ेंःप्रियंका गांधी पहुंची जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की अगवानी

'निरोगी राजस्थान' को बनाए जन आंदोलन...

सीएम गहलोत ने कहा कि 'पहला सुख निरोगी काया' की अवधारणा के अनुरूप राज्य में 'निरोगी राजस्थान' अभियान शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य आमजन को बेहतर जीवनशैली के माध्यम से रोग मुक्त एवं स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है. विभाग इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाए ताकि लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों और ऐसी जीवनशैली अपनाएं कि बीमारियों से बचा जा सके. प्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सिरमौर बनाने के लक्ष्य के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details