जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को जोधपुर दौरे पर (CM Gehlot in Jodhpur) रहे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना को वापस नहीं लेने के फैसले पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में आग लगी है. लेकिन फिर भी सरकार ने इस योजना को वापस नहीं लेने का ऐलान कर दिया, ये उनका अहम और घमंड है. उन्होंने कहा कि अभी मोदीजी के पास समय है. फिर से किसान आंदोलन जैसी नौबत नहीं आनी चाहिए. उन्हें रिटायर्ड अफसरों से बात करनी चाहिए, उसके बाद फैसला होना चाहिए. लोकतंत्र में संवाद का बड़ा महत्व होता है.
परिवार सहित अपनी बहन का 92वां जन्मदिन मनाने जोधपुर पहुंचे गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि सेना के पूर्व अफसर को सरकार सहमत कर ले तो वे युवाओं को भी सहमत कर लेंगे. लेकिन ये ऐसा नहीं करना चाहते. योजना वापस नहीं लेने का एलान करना कोई बहादुरी की बात नहीं है. ये सरकार का अहम और घमंड है. सरकार सिर्फ भड़काने का काम कर रही है.
सीएम गहलोत ने अग्निपथ योजना पर केंद्र को साधा निशाना सरकारों में तोड़फोड़ करना निंदनीय:गहलोत ने महाराष्ट्र सरकार को लेकर चल रहे घटनाक्रम को निंदनीय बताया. केंद्रीय शेखावत के सचिन पायलट को लेकर कमजोर पड़ने के बयान पर गहलोत ने कहा कि मैं अभी समझ नहीं पा रहा हूं, वे क्या कह रहे हैं. जबकि वे तो खुद सरकार गिराने वाले मुख्य किरदार थे. साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने भाई के घर ईडी, सीबीआई की रेड पड़ने की बात को साफ नकार दिया.
पढ़ें. Maharashtra Political Crisis : गहलोत ने बताए कांग्रेस विधायकों के रेट...एमपी में 35 और राजस्थान में 10 करोड़ की बात कही
बहन का मनाया जन्मदिन:गहलोत मंगलवार को परिवार के साथ अपनी बहन विमला देवी का 92 वां जन्मदिन (CM Gehlot celebrating sister birthday) मनाने जोधपुर पहुंचे थे. इस मौके पर उनकी पत्नी सुनिता गहलोत, पुत्र वैभव गहलोत सहित पूरा परिवार मौजूद था. गहलोत ने अपनी बहन के पांव छू कर आशीर्वाद भी लिए. इसके बाद वे प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डौटासरा के साथ राजकीय विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.