जयपुर. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लागू करने के विरोध में रविवार को निकाले जाने वाली शांति मार्च तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अल्बर्ट हॉल पहुंचे. इस दौरान सीएम गहलोत ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शांति मार्च में कानून व्यवस्था को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए.
कांग्रेस की ओर से प्रस्तावित 22 दिसंबर के शांति मार्च को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार अधिकारियों और विधायकों के साथ में चर्चा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने पहले तो पुलिस कमिश्नर, विधायक और मंत्रियों के साथ अपने निवास में बैठक की. उसके बाद गहलोत ने स्वयं अल्बर्ट हॉल और गांधी सर्किल पहुंचकर मौके का जायजा लिया. सीएम गहलोत ने अधिकारियों को शांति मार्च के दौरान बरती जाने वाली सावधानी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही शांति मार्च किस तरीके से निकाला जाए और उसकी क्या कुछ व्यवस्था रहेगी, इसको लेकर भी अधिकारियों से फीडबैक लिया.