राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत ने एसओजी में 2 स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट गठित करने की दी स्वीकृति

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सीएम गहलोत ने पुलिस मुख्यालय में बैठक करते हुए राजस्थान एसओजी में 2 नई इन्वेस्टिगेशन यूनिट गठित करने को लेकर स्वीकृति प्रदान की है. वहीं, इन दोनों इकाईयों के संचालन के लिए राजकोष पर कुल 4.46 करोड़ रुपए का वार्षिक वित्तीय भार आएगा.

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट, Special Investigation Unit

By

Published : Oct 4, 2019, 11:19 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सीएमआर में पुलिस मुख्यालय के तमाम आला अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. जानकारी के अनुसार सीएम गहलोत ने पुलिस मुख्यालय में बैठक करते हुए राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप में 2 नई इन्वेस्टिगेशन यूनिट गठित करने को लेकर स्वीकृति प्रदान की है.

एसओजी में 2 स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट गठित करने की स्वीकृति

बता दें कि स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप में इन्वेस्टिगेशन यूनिट गठित करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के वर्ष 2019-20 के बजट में पहले ही घोषणा कर दी थी और घोषणा के अनुरूप गृह विभाग के प्रस्ताव को शुक्रवार को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है.

पढ़ें- महिला सहायता समूह कार्यक्रम में सचिन पायलट का छलका दर्द...कहा- लाख कोशिशों के बावजूद भी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को नहीं दिला सका टिकट

जानकारी के अनुसार गृह विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप में नई किस्म के संगठित आर्थिक अपराधों की जांच के लिए एक सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन यूनिट और इंटरनेट से संबंधित अपराधों के लिए साइबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन यूनिट के गठन को मंजूरी दी गई है. इसके लिए आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई में 28 नवीन पद और साइबर अपराध अनुसंधान इकाई में 11 नवीन पद सृजित किए जाएंगे. वहीं, इन दोनों इकाईयों के संचालन के लिए राजकोष पर कुल 4.46 करोड़ रुपए का वार्षिक वित्तीय भार आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details