जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व यानी (CSR ) गतिविधियों के संबंध में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति के गठन और इस समिति में गैर सरकारी सदस्य नामित किये जाने से संबंधित उद्योग विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
जिला स्तर पर सीएसआर गतिविधियों के संचालन, क्रियान्वयन, प्रबंधन, मार्गदर्शन और निगरानी के लिए मैकेनिज्म तैयार करने के उद्देश्य से गठित इस समिति के अध्यक्ष जिला कलक्टर होंगे. समिति में जिला शिक्षा अधिकारी, सीएमएचओ, जिला स्तरीय महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, जिले में पदस्थापित वन विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी, कृषि विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी, कलक्टर द्वारा नामित प्रमुख सीएसआर कंपनियों के प्रतिनिधि इसमें सदस्य होंगे.