राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत ने महिला निधि के लिए 25 करोड़ की मंजूरी, कौशल नियोजन उद्यमिता विभाग में नए पदों का सृजन - Cm Ashok Gehlot latest news

राजस्थान महिला निधि के लिए सीएम गहलोत ने 25 करोड़ राशि की मंजूरी (25 crore approved for women fund) दे दी है. इसके साथ ही कौशल नियोजन और उद्यमिता विभाग में 11 नए पदों के सृजन को लेकर भी मंजूरी दे दी है.

25 crore approved for women fund
25 crore approved for women fund

By

Published : Sep 25, 2022, 5:57 PM IST

जयपुर.प्रदेश में नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान महिला निधि के लिए 25 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट के प्रावधान को (25 crore approved for women fund) मंजूरी दी तो वही कौशल नियोजन और उद्यमिता विभाग में 11 नवीन पदों के सृजन को भी (Skill Planning Entrepreneurship Department) रविवार को मंजूरी दी.

मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश के स्वयं सहायता समूह के वित्तीय प्रबंधन के लिए राजस्थान महिला निधि की स्थापना में 25 करोड़ के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया है. 26 अगस्त 2022 को महिला समानता दिवस के मौके पर महिला निधि की शुरुआत की गई थी. इस निधि से महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक उन्नति मिलेगी. इस निधि के माध्यम से समूह की महिलाओं को सुगमता से रोजमर्रा की आवश्यकताओं और स्वरोजगार और आय अर्जन गतिविधियों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऋण उपलब्ध हो सकेगा जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत होंगी.

पढ़ें.राज्य के निर्यातकों को मिलेगी कई तरह की छूट, सीएम गहलोत ने पुनर्भरण बढ़ाकर किया 50 प्रतिशत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट 2022-23 में महिला निधि की स्थापना के लिए आगामी 2 वर्षों में 50 करोड़ का आवंटन उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी. इस घोषणा के अनुपालन में यहां वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है.

कौशल नियोजन उद्यमिता विभाग में 11 नए पदों के सृजन को मंजूरी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कौशल नियोजन और उद्यमिता विभाग में 11 नए पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इनमें संयुक्त निदेशक के 3, उपनिदेशक के 6 और सहायक निदेशक के 2 नवीन पद शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details