जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर संवेदनशील पहल की है. उन्होंने प्रदेशवासियों से नव वर्ष पर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना महामारी के कारण लाखों लोगों की आजीविका और खरीद की क्षमता प्रभावित हुई है. ऐसे में नए साल के मौके पर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, कंबल, रजाई, सूखा राशन आदि बांटकर हमें उनकी मदद करनी चाहिए.
मुख्यमंत्री गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि यह ऐसा मौका है, जब हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह अपील ऐसे वक्त की है, जब पूरे प्रदेश के लोग कोरोना जैसी महामारी से लड़ाई लड़ रहे हैं. कोरोना के वजह से व्यापारियों के व्यापार ठप हो गए. खास तौर से मजदूर वर्ग को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जरूरत है कि जैसे लॉकडाउन में मजदूरों की मदद में लोगों के हाथ उठे, वैसे ही एक बार फिर हम सब को मिल कर मदद के लिए आगे आए.