जयपुर.कोरोना संक्रमण के बीच प्रदूषण से होने वाले नुकसान को देखते हुए राजस्थान हाई कोर्ट ने दिवाली पर पटाखों की बिक्री को लेकर सरकार से जवाब मांगा है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए पटाखों और आतिशबाजी से होने वाले प्रदूषण का हवाला देते हुए इसका उपयोग नहीं करने की अपील की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाई कोर्ट की टिप्पणी के आने के बाद सोशल मीडिया पर आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पटाखे और आतिशबाजी खतरनाक है.
सीएम ने का कि त्योहार में इसके उपयोग से बचना चाहिए. सीएम गहलोत ने कहा कि मेडिकल विशेषज्ञों की राय और अनुभव के मुताबिक प्रदूषण के कारण कोरोना वायरस के मरीजों की सांस लेने में समस्या बढ़ सकती है. इसकी वजह से मृत्यु दर में भी इजाफा होने की आशंका है. ऐसी परिस्थितियों में दशहरा और दिवाली के त्योहार में हमें पटाखों और आतिशबाजी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. इसके अलावा सर्दियों के दौरान कोरोना के संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ सकता है. इसलिए लोगों को शादी समारोह और त्योहार के जश्न के दौरान ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता होगी.