राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आज से शुरू होगा कोरोना के खिलाफ जन जागरूकता अभियान, सरकार हाथ जोड़कर मास्क लगाने के लिए करेगी जागरूक - Jaipur news

राजस्थान सरकार आज से कोरोना के खिलाफ जनजागरुकता अभियान शुरू करेगी. इस अभियान को लेकर CM गहलोत ने सभी से अपील की है कि वे इस अभियान में शामिल होकर एकजुटता दिखाएं.

राजस्थान सरकार, Public awareness campaign
सीएम गहलोत करेंगे आज जनजागरुकता अभियान की शुरुआत

By

Published : Oct 2, 2020, 10:28 AM IST

जयपुर. गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को गहलोत सरकार कोरोना के खिलाफ जन जागरूकता अभियान की शुरुआत करेगी. इस अभियान के शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी राजनीति पार्टियों, सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवी वर्ग से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है. अभियान की शुरुआत शाम को 4:30 बजे होगी.

सीएम गहलोत करेंगे आज जनजागरुकता अभियान की शुरुआत

जन जागरूकता अभियान के तहत मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक से लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता तक लोगों से हाथ जोड़कर नमस्कार कर मास्क लगाने की अपील करेंगे. अभियान के लिए सरकार के मंत्री ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री भी जनता के बीच जाएंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी की जयंती पर सचिवालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में कोरोना को लेकर शानदार प्रबंधन रहा है. इसी का परिणाम है कि राजस्थान में कोरोना की मृत्यु दर और रिकवरी रेट बेहतर रही है. चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर अब जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. आज से इस अभियान की शुरुआत होगी.

यह भी पढ़ें.गांधी की 151वीं जयंती : सीएम गहलोत करेंगे जन आंदोलन अभियान का शुभारंभ

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों चिकित्सकों और विशेषज्ञों ने सलाह दी थी कि 1 महीने तक सोशल डिस्टेंसिंग और मस्त लगा के घर बाहर निकले तो कोरोना के खिलाफ हम जंग जीत सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सभी वर्ग के लोगों के साथ में संवाद किया था, फिर चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता हो या व्यापारी वर्ग, यहां तक की आम जनता से भी कोरोना के खिलाफ किस तरह से लड़ाई लड़ी जाए, इसको लेकर सुझाव लिए थे. उसमें सभी के सुझाव थे कि अब लोग डाउन लगाना ठीक नहीं है. कोरोना के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को बनाए रखना भी बेहद जरूरी है. ऐसे में सभी के सुझाव थे कि एक विशेष मास लेवल पर जन जागरूकता अभियान शुरू किया जाए. जिससे लोग जागरूक किया जा सके.

यह भी पढ़ें.राजस्थान : अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी, शिक्षण संस्थान और सिनेमा हॉल 31 अक्टूबर तक बंद

सीएम गहलोत ने कहा की अनलॉक शुरू होने के साथ कोरोना प्रोटोकॉल की अवहेलना हो रही है. इसको लेकर लोगों में जागरूकता बने, इसी को देखते हुए सरकार की तरफ से 2 से विशेष जन जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान के जरिए प्रदेशवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा. सरकार के सभी मंत्री और विधायक जनता के बीच में जाएंगे और लोगों को हाथ जोड़कर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ मास्क लगाने को लेकर जागरूक करेंगे.

सीएम ने की एकजुटता की अपील

सीएम ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं खुद भी जनता को जागरूक करने के लिए उनके बीच में जाऊंगा और अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के निकलता है तो उसको हाथ जोड़ के मास्क लगाने का अनुरोध करूंगा. मुख्यमंत्री ने अपील की कि यह अभियान पार्टी व सरकार का नहीं है. ये कोरोना के खिलाफ जंग है. जिसमें हम सभी को एक साथ मिलकर लड़ना होगा.

उन्होंने कहा कि पक्ष विपक्ष के सभी जनप्रतिनिधि इस अभियान में शामिल हो सामाजिक संगठन लोगों को जागरूक करने में सरकार के साथ काम करें. मीडिया भी इस अभियान में सकारात्मक भूमिका निभाएं . जिससे हम इसके अच्छे परिणाम ला सकें. यह कार्यक्रम कोई सरकारी नहीं है बल्कि गैर सरकारी कार्यक्रम है. जिसमें सभी को एकजुटता के साथ काम करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details