जयपुर. गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को गहलोत सरकार कोरोना के खिलाफ जन जागरूकता अभियान की शुरुआत करेगी. इस अभियान के शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी राजनीति पार्टियों, सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवी वर्ग से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है. अभियान की शुरुआत शाम को 4:30 बजे होगी.
जन जागरूकता अभियान के तहत मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक से लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता तक लोगों से हाथ जोड़कर नमस्कार कर मास्क लगाने की अपील करेंगे. अभियान के लिए सरकार के मंत्री ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री भी जनता के बीच जाएंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी की जयंती पर सचिवालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में कोरोना को लेकर शानदार प्रबंधन रहा है. इसी का परिणाम है कि राजस्थान में कोरोना की मृत्यु दर और रिकवरी रेट बेहतर रही है. चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर अब जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. आज से इस अभियान की शुरुआत होगी.
यह भी पढ़ें.गांधी की 151वीं जयंती : सीएम गहलोत करेंगे जन आंदोलन अभियान का शुभारंभ
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों चिकित्सकों और विशेषज्ञों ने सलाह दी थी कि 1 महीने तक सोशल डिस्टेंसिंग और मस्त लगा के घर बाहर निकले तो कोरोना के खिलाफ हम जंग जीत सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सभी वर्ग के लोगों के साथ में संवाद किया था, फिर चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता हो या व्यापारी वर्ग, यहां तक की आम जनता से भी कोरोना के खिलाफ किस तरह से लड़ाई लड़ी जाए, इसको लेकर सुझाव लिए थे. उसमें सभी के सुझाव थे कि अब लोग डाउन लगाना ठीक नहीं है. कोरोना के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को बनाए रखना भी बेहद जरूरी है. ऐसे में सभी के सुझाव थे कि एक विशेष मास लेवल पर जन जागरूकता अभियान शुरू किया जाए. जिससे लोग जागरूक किया जा सके.