जयपुर. जोधपुर के झालामंड मेघवाल महिला छात्रावास के शिलान्यास समारोह के दौरान वीसी में बिना मास्क बैठे लोगों को देख सीएम गहलोत ने टोक दिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस तरह की लापरवाही घातक हो सकती है, इसलिए मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. काफी लोग बिना मास्क के बैठे हैं. इस तरह की लापवाही घातक साबित हो सकती है. सीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि यह सही बात है कि ओमीक्रोन (Discussion on Omicron in Gehlot VC) अभी उतना घातक नहीं है, लेकिन पोस्ट ओमीक्रोन के क्या इफेक्ट होंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है. इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और मास्क लगाना चाहिए.
विकसित राष्ट्रों में मरीजों से अस्पताल भरे हैं : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि विकसित राष्ट्रों में आज कोरोना से हालत खराब है. अमेरिका जैसे विकसित राष्ट्र में अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं, लेकिन हमारे यहां अभी यह स्थिति नहीं है, क्योंकि विकसित राष्ट्र होने के बावजूद अमेरिका में 25 फीसदी लोगों ने अभी तक भी वैक्सीनेशन नहीं करवाया है. देखा गया था कि वहां पर व्यक्ति को लेकर विरोध हुआ, लोग सड़कों पर उतरे.
लेकिन हमारे देश में यह अच्छी बात है कि यहां पर वैक्सीनेशन का काम जोरों पर चला. लोगों ने सहयोग किया, जिसकी बदौलत आज हम ओमीक्रोन से मजबूती के साथ लड़ रहे हैं. राजस्थान में भी हमने 94 फीसदी लोगों को वैक्सीन (Vaccination in Rajasthan) लगा दी, जिसकी वजह से आज स्थिति कंट्रोल में है. ओमीक्रोन के आंकड़े भले ही सामने आ रहे हों, लेकिन अस्पताल में लोग ज्यादा भर्ती नहीं हो रहे और यह सब हुआ है कि हमने वैक्सीन की डोज लगाने में कामयाब रहे.
पोस्ट कोविड होते हैं कई इफेक्ट : सीएम गहलोत ने कहा कि पोस्ट कोविड कई तरह के इफेक्ट सामने आते हैं. मैं दो बार कोरोना पॉजिटिव हो चुका हूं. पहली बार जब कोरोना पॉजिटिव हुआ था तो हार्ट और लंग्स की परेशानी हुई थी और दूसरी बात जब मुझे ओमीक्रोन हुआ तो कई तरह की परेशानी हो रही है. जिन लोगों से मेरी बातचीत होती रहती है, उन्होंने भी कई तरह की परेशानी होने की बात कही है. इसलिए बेहतर यही है कि सभी लोग (CM Gehlot Appeal About Omicron) मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और जिन लोगों ने अभी तक भी वैक्सीन नहीं लगवाई है, वह तुरंत वैक्सीन लगवाएं और अपने आप को सुरक्षित करें.