राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Omicron Threat in Rajasthan : CM गहलोत ने बिना मास्क बैठे लोगों को टोका, कहा- इस तरह की लापरवाही घातक हो सकती है - Discussion on Omicron in Gehlot VC

ओमीक्रोन को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सावधान (CM Gehlot Appeal About Omicron) रहने की अपील की है. सीएम गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान लोगों को टोक दिया और कहा कि इस तरह की लापरवाही घातक हो सकती है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.

cm ashok gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Jan 21, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 4:54 PM IST

जयपुर. जोधपुर के झालामंड मेघवाल महिला छात्रावास के शिलान्यास समारोह के दौरान वीसी में बिना मास्क बैठे लोगों को देख सीएम गहलोत ने टोक दिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस तरह की लापरवाही घातक हो सकती है, इसलिए मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. काफी लोग बिना मास्क के बैठे हैं. इस तरह की लापवाही घातक साबित हो सकती है. सीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि यह सही बात है कि ओमीक्रोन (Discussion on Omicron in Gehlot VC) अभी उतना घातक नहीं है, लेकिन पोस्ट ओमीक्रोन के क्या इफेक्ट होंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है. इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और मास्क लगाना चाहिए.

विकसित राष्ट्रों में मरीजों से अस्पताल भरे हैं : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि विकसित राष्ट्रों में आज कोरोना से हालत खराब है. अमेरिका जैसे विकसित राष्ट्र में अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं, लेकिन हमारे यहां अभी यह स्थिति नहीं है, क्योंकि विकसित राष्ट्र होने के बावजूद अमेरिका में 25 फीसदी लोगों ने अभी तक भी वैक्सीनेशन नहीं करवाया है. देखा गया था कि वहां पर व्यक्ति को लेकर विरोध हुआ, लोग सड़कों पर उतरे.

CM गहलोत ने चलती VC में बिना मास्क बैठे लोगों को टोका...

लेकिन हमारे देश में यह अच्छी बात है कि यहां पर वैक्सीनेशन का काम जोरों पर चला. लोगों ने सहयोग किया, जिसकी बदौलत आज हम ओमीक्रोन से मजबूती के साथ लड़ रहे हैं. राजस्थान में भी हमने 94 फीसदी लोगों को वैक्सीन (Vaccination in Rajasthan) लगा दी, जिसकी वजह से आज स्थिति कंट्रोल में है. ओमीक्रोन के आंकड़े भले ही सामने आ रहे हों, लेकिन अस्पताल में लोग ज्यादा भर्ती नहीं हो रहे और यह सब हुआ है कि हमने वैक्सीन की डोज लगाने में कामयाब रहे.

पोस्ट कोविड होते हैं कई इफेक्ट : सीएम गहलोत ने कहा कि पोस्ट कोविड कई तरह के इफेक्ट सामने आते हैं. मैं दो बार कोरोना पॉजिटिव हो चुका हूं. पहली बार जब कोरोना पॉजिटिव हुआ था तो हार्ट और लंग्स की परेशानी हुई थी और दूसरी बात जब मुझे ओमीक्रोन हुआ तो कई तरह की परेशानी हो रही है. जिन लोगों से मेरी बातचीत होती रहती है, उन्होंने भी कई तरह की परेशानी होने की बात कही है. इसलिए बेहतर यही है कि सभी लोग (CM Gehlot Appeal About Omicron) मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और जिन लोगों ने अभी तक भी वैक्सीन नहीं लगवाई है, वह तुरंत वैक्सीन लगवाएं और अपने आप को सुरक्षित करें.

पढ़ें :Gehlot Cabinet Corona Review Meet : कोविड प्रोटोकॉल की पालना और वैक्सीनेशन पर जोर, 12+ के सभी बच्चों के टीकाकरण की सिफारिश

75 साल में पहली बार चार मंत्री बने हैं : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम हर वर्ग का ध्यान रखते हैं. यह पहली बार है, जब किसी सरकार ने एससी के चार मंत्री बने हैं, जिसमें दो मंत्री तो आपके मेघवाल समाज के हैं. गोविंद राम मेघवाल और टीकाराम जूली. आजादी के 75 साल में ऐसा पहली बार है, जब सरकार के अंदर एससी के चार मंत्री हैं. हम विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखेंगे. हर समाज, हर तबके को साथ लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है.

पढ़ें :Big Relief to Loanee Farmers in Rajasthan: किसानों की भूमि नहीं होगी नीलाम, CM गहलोत ने कृषि भूमि नीलामी पर लगाई रोक

बीजेपी ने विश्वविद्यालय बंद किए : सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह हमेशा हर वर्ग को साथ लेकर चले. देश को शिक्षित बनाया जाए. राज्य में किस तरह से लोग अधिक से अधिक शिक्षा से जुड़ सकें, इसे लेकर प्राथमिकता के साथ काम करना चाहिए. हमारी सरकार ने हर वर्ग हर तबके को लेकर काम किया, लेकिन सत्ता बदलने के साथ ही कई बार देखा गया है कि कई योजनाओं को बंद कर दिया जाता है. लेकिन तकलीफ ज्यादा बढ़ जाती है, जब विश्वविद्यालयों को ही बंद किया जाता है. शिक्षा में राजनीति नहीं होनी चाहिए. पिछली वसुंधरा सरकार ने हरदेव जोशी विश्वविद्यालय और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय को बंद करने का काम किया.

Last Updated : Jan 21, 2022, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details