राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मॉब लिंचिंग की घटनाएं मानवता पर कलंक, राजस्थान में बनेगा देश का पहला सत्य एवं अहिंसा प्रकोष्ठ : सीएम गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा करते हुए नया विभाग बनाने का एलान किया है. ये नया विभाग शांति व अहिंसा के नाम से बनेगा. प्रदेश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजस्थान सरकार में ये विभाग बनेगा. मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि लिंचिंग की घटनाएं मानवता के लिए कलंक है. आने वाली पीढ़ियों को शांति और अहिंसा का महत्व समझाने के लिए सरकारी स्तर पर पहले प्रकोष्ठ बनेगा फिर यही विभाग में तब्दील होगा.

राजस्थान में बनेगा शांति व अहिंसा के नाम से नया विभाग

By

Published : Jul 6, 2019, 5:21 PM IST

जयपुर.इस साल को देशभर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के तौर पर मनाया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भी एक नया विभाग राजस्थान में शुरू करने का निर्णय लिया है. इस विभाग का नाम होगा शांति व अहिंसा विभाग. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में आज जो माहौल बना हुआ है. उसमें शांति व अहिंसा की सबसे ज्यादा जरूरत है. ऐसे में आवश्यकता है कि आने वाली पीढ़ियों को शांति व अहिंसा का महत्व बताया जा सकें.

सीएम गहलोत ने कहा कि आज कानून व्यवस्था की जो स्थिति है. वह सब जानते हैं. देश में हिंसा का दौर चलता है. मॉब लिंचिंग हो जाती है, एक निर्दोष व्यक्ति को 50 से 100 लोगों की भीड़ मिलकर मार देती है. मॉब लिंचिंग मानवता पर एक कलंक है. इसके लिए हमें सोचना पड़ेगा. ऐसे में कम से कम सरकारी स्तर पर लोगों को अहिंसा का संदेश देने का प्रयास राजस्थान सरकार कर रही है. ऐसे में पहले शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ट बनेगा. जिसे धीरे-धीरे डेवलप करके विभाग के तौर पर बदला जाएगा.

राजस्थान में बनेगा शांति व अहिंसा के नाम से नया विभाग

गौरतलब है कि बीती वसुंधरा सरकार के समय राजस्थान में गोपालन विभाग के तौर पर नया विभाग बना था, तो अब अशोक गहलोत महात्मा गांधी के शांति एवं अहिंसा के पाठ को विभाग के तौर पर राजस्थान में बनाने जा रहे हैं.

बारिश के मौसम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश
वहीं गहलोत ने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं और उन्होंने साफ कहा कि सरकारों को ऐसी तैयारियां पहले से ही करके रखनी चाहिए. गहलोत ने कहा कि अगर ऐसी आवश्यकता पड़ी कि प्रदेश में कोई आपदा की स्थिति बनी तो उसके लिए राज्य सरकार पूरी तरीके से तैयारी कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details