जयपुर.इस साल को देशभर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के तौर पर मनाया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भी एक नया विभाग राजस्थान में शुरू करने का निर्णय लिया है. इस विभाग का नाम होगा शांति व अहिंसा विभाग. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में आज जो माहौल बना हुआ है. उसमें शांति व अहिंसा की सबसे ज्यादा जरूरत है. ऐसे में आवश्यकता है कि आने वाली पीढ़ियों को शांति व अहिंसा का महत्व बताया जा सकें.
सीएम गहलोत ने कहा कि आज कानून व्यवस्था की जो स्थिति है. वह सब जानते हैं. देश में हिंसा का दौर चलता है. मॉब लिंचिंग हो जाती है, एक निर्दोष व्यक्ति को 50 से 100 लोगों की भीड़ मिलकर मार देती है. मॉब लिंचिंग मानवता पर एक कलंक है. इसके लिए हमें सोचना पड़ेगा. ऐसे में कम से कम सरकारी स्तर पर लोगों को अहिंसा का संदेश देने का प्रयास राजस्थान सरकार कर रही है. ऐसे में पहले शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ट बनेगा. जिसे धीरे-धीरे डेवलप करके विभाग के तौर पर बदला जाएगा.