राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Budget 2020: मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा पुरस्कार की घोषणा, निजी अस्पतालों को करना होगा घायल का इलाज - Chief Minister Road Safety Award Announced

सीएम गहलोत ने अपने बजट भाषण के दौरान हर साल होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर प्रयास को बताया. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रयास किए जाएंगे. जिसके तहत मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन होगा. यह कमेटी वर्ष में दो बार समीक्षा करेगी.

मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा पुरस्कार,  Chief Minister Road Safety Award
राजस्थान बजट 2020 में मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा पुरस्कार की घोषणा

By

Published : Feb 20, 2020, 12:41 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपने तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट पेश कर रहें हैं. सुबह 11 बजने के साथ ही सीएम गहलोत ने बजट भाषण शुरू कर दिया है. जिसके साथ ही हर किसी की निगाह उनही के ऊपर टिकी हुई है कि आखिर वो किस वर्ग को लेकर क्या घोषणा कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट भाषण के दौरान कहा कि प्रदेश में कहीं भी सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्ति का निजी अस्पताल को उपचार करना होगा और यदि वो ऐसा नहीं करता है तो उस अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो अस्पताल के खिलाफ परिवाद भी दर्ज किया जाएगा.

पढ़ें-राजस्थान बजट 2020 : बजट से पूर्व सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा, जानें

सीएम गहलोत ने हर साल होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रयास किए जाएंगे. जिसके तहत मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन होगा. यह कमेटी वर्ष में दो बार समीक्षा करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा कोष की भी व्यवस्था होगी.

मुख्यमंत्री गहलोत ने की घोषणा

  • मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा पुरस्कार की घोषणा.
  • सड़क दुर्घटनाओं में कमी वाले शुरुआत के 3 जिलों को मिलेगी पुरस्कार राशि.
  • निजी अस्पताल को करना होगा दुर्घटना में घायल व्यक्ति का उपचार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details