जयपुर.मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार सुबह महाराष्ट्र (Khalghat Bus Accident) रोडवेज की एक बस नर्मदा नदी में गिर गई. जिसके बाद रेस्क्यू कर 13 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. मृतकों में राजस्थान के चार लोग शामिल हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है और चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा भी की है.
यह कहा सीएम गहलोत ने :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के धार (Compensation to family of deceased in Khalghat Bus Accident) में बस के नर्मदा नदी में गिरने के कारण कई लोगों की मौत का समाचार दुखद है. मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं. मृतकों में राजस्थान के निवासी भी शामिल हैं. इन सभी मृतकों के परिजनों को चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
पढ़ें :Khalghat Bus Accident: रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में गिरी पुणे जा रही बस, 13 की मौत, 15 लोगों को बचाया गया
यह हुई घटना :मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार सुबह महाराष्ट्र रोडवेज की एक बस नर्मदा नदी में गिर गई. दो लेन के पुल पर एक वाहन को ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित हो गई थी, जिसके बाद चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस रेलिंग को तोड़कर नदी में गिर गई. बस में कुल 40 लोग सवार थे. घटना के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिसमें अब तक 13 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. मृतकों में राजस्थान के चार लोग चेतनराम जांगिड़ (गोविंदगढ़ जयपुर), जगन्नाथ जोशी (सराड़ा उदयपुर), रुकमणी जोशी (ऋषभदेव उदयपुर) और राजू मोर (रावतभाटा चित्तौड़गढ़) भी शामिल हैं.
अशोक गहलोत ने की मुआवजे की घोषणा छबड़ा एवं कालीसिंध में पावर प्रोजेक्ट होंगे स्थापित :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के छबड़ा में अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित थर्मल पावर प्रोजेक्ट में 9606.06 करोड़ रुपये की लागत से 660-660 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट तथा कालीसिंध में 6054.58 करोड़ रुपये की लागत से 800 मेगावाट क्षमता का एक अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने के प्रस्तावों का अनुमोदन किया है.