जयपुर. जालोर में हुए सड़क हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अपनी गहरी संवेदना व्यक्त है. इन जनप्रतिनिधियों ने जालोर के पास हुई इस बस दुर्घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए गहरा दुख जताया है. CM गहलोत ने लिखा कि जालोर के पास हुई बस दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. CM ने लिखा कि इसमें 6 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही ईश्वर से कामना की है कि इन परिवारों को यह आघात सहन करने की शक्ति दें. साथ ही इस दुर्घटना में जो लोग घायल हुए हैं, उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए भी मुख्यमंत्री ने ईश्वर से कामना की है.
यह भी पढ़ें.जालोर: तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तारों में उलझी, करंट लगने से 6 की मौत
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी एक ट्वीट कर इस घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि जालोर के महेशपुरा गांव में यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तारों की चपेट में आ गई. हादसे में कई लोगों की मृत्यु और करीब 15 लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. राजे ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और घायलों को स्वस्थ लाभ और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी जालोर के समीप जैन श्रद्धालुओं के बस हादसे इस समाचार पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह समाचार मन को व्यथित करने वाला है. ईश्वर से तक लोगों की सद्गति और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.