जयपुर.मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर प्रदेश और देश की जनता को बधाई दी है. सीएम गहलोत ने ट्वीट के जरिए कहा कि भारतीय संस्कृति में मकर संक्रांति और इस अवसर पर किये जाने वाले दान-पुण्य का विशेष महत्व है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक यह पर्व हमें समाज में भाईचारे की भावना को कायम रखते हुए जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा देता है.
पढ़ें- दिल्ली से मीडिया को बुलाकर भाजपा ने जेके लोन अस्पताल और कोटा को बदनाम किया: मंत्री शांति धारीवाल
साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई दी है. वसुंधरा ने ट्वीट के जरिए कहा कि सूर्य उपासना के पावन पर्व मकर संक्रांति की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.
साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि खुशियों का यह त्यौहार हमें जीवन में दान-पुण्य के महत्त्व को समझने तथा गरीबों के सुख-दुःख में भागीदार बनने की सीख देता है.