राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP Targeted CM Gehlot : केंद्रीय मंत्री पर चंदे के लिए धमकाने का आरोप निराधार, मुख्यमंत्री गहलोत कर रहे जनता को भ्रमित - Rajasthan Hindi News

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर व्यापारियों को चंदे के लिए फोन करके धमकाने के आरोप को भाजपा ने सिरे से नकारा है. साथ ही गहलोत पर (BJP Targeted CM Gehlot) जनता को बरगलाने का आरोप भी लगाया है.

Ram Lal Sharma CM Ashok Gehlot
रामलाल शर्मा और सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Jan 4, 2022, 12:50 PM IST

जयपुर. भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पर सीएम गहलोत के लगाए गए आरोप (CM Gehlot Allegation on Piyush Goyal) को निराधार बताया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री के लिए इस प्रकार का आरोप अनुचित और गलत है. भाजपा इसकी निंदा (BJP Condemn Gehlot Statement) करती है.

रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि यदि मुख्यमंत्री को लगता है कि भारत सरकार के किसी मंत्री ने इस प्रकार का कृत्य किया है तो उन्होंने कानूनी और संवैधानिक दायरे में अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की या न्यायालय की शरण क्यों नहीं ली. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं, जबकि वसूली और अपराहण का काम तो कांग्रेस नेताओं का है. विधायक शर्मा ने इस दौरान नीमच में कांग्रेस के नेता के बेटे द्वारा कारोबारी का किया गया अपहरण का उदाहरण भी दिया.

रामलाल शर्मा ने क्या कहा...

पढ़ें :Rajendra Rathore Target CM Gehlot: राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा- झूठ बोल कर अपनी नाकामी पर पर्दा डाल रहे CM

पढ़ें :'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में गहलोत ने कहा- कई लोग मुझे चाणक्य कहते हैं लेकिन मैं कोई चाणक्य नहीं हूं

गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्र सरकार के मंत्री पीयूष गोयल का नाम लेते हुए (Ashok Gehlot on Central Minister) यह आरोप लगाया था, जिसकी भाजपा ने निंदा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details