जयपुर.भरतपुर के ब्रज क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक की मांग को लेकर एक संत ने आत्मदाह का प्रयास किया. अवैध खनन पर रोक की मांग को लेकर आत्मदाह का प्रयास करने वाले संत विजयदास की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया गया है. मामले को बढ़ता देख अब गहलोत सरकार भी डिफेंसिव मोड़ पर आ गई है. गहलोत सरकार ने सिकरी, पहाड़ी की सिवायचक भूमि को वन विभाग को हस्तांतरित कर दिया (CM Gehlot action in Bharatpur illegal mining case) है. राजस्व विभाग ने 749 हेक्टेयर भूमि वन विभाग को सौंपी है. अब विभाग यहां सघन वृक्षारोपण (Dense plantation in Sikari and Pahari) करेगा.
यह हुए आदेश: राज्य सरकार ने बृज क्षेत्र में स्थित सीकरी तहसील (पूर्व में नगर तहसील) एवं तहसील पहाड़ी की धार्मिक महत्व की पहाड़ियों को सघन वृक्षारोपण के लिए वन विभाग को हस्तांतरित करने की स्वीकृति देने के साथ ही इन क्षेत्रों में खनन गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के निर्देश जारी किए (Mining banned in Sikari and Pahari of Bharatpur) हैं. इस संबंध में राजस्व विभाग के संयुक्त शासन सचिव विश्व मोहन शर्मा की ओर से गुरूवार को जिला कलेक्टर, भरतपुर को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
पढ़ें:Bharatpur Saints Suicide Attempt: दो संतों के खिलाफ खोह थाने में आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज